18 कार्मिकों की बरखाश्तगी के नोटिस पर सफाई कर्मचारी संघ ने जताया सन्तोष

केकड़ी
वाल्मीकि सफाई मजदूर संघ केकड़ी के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज की महिला पुरुषों ने पालीका अध्यक्ष अनिल मित्तल से मिलकर सफाई कर्मचारी भर्ती में अनियमितता व लापरवाही के मद्देनजर ज्ञापन दिया ज्ञापन पर पालिकाध्यक्ष मित्तल ने अधिशासी अधिकारी को की जा रही कार्यवाही वह यदि लापरवाही हो रही हो तो उस पर तुरंत कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर अधिशासी अधिकारी ने तुरंत कार्यवाही कर कुल 18 सफाई कर्मचारियों को नोटिस देकर बर्खास्त करने की कार्रवाई की तथा उप निदेशालय अजमेर में चल रही जांच की 28 जनवरी तक संपूर्ण जांच कर दोषियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा नई सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अतिशीघ्र राज्य सरकार जयपुर को भेजने की कार्रवाई प्रारंभ करने की बात कही।
इससे पूर्व सफाई कर्मचारियों का धरना आज से तीसरे दिन भी जारी रहा आज पूर्व विधायक गोपाल धोबी,अनिल राठी,विश्व हिंदू परिषद के बद्री माली आनंद सोमानी नरेंद्र सुवालका गिर्राज खटीक दशरथ साहू हीराचंद खूंटेटा, सहित अन्य लोगों ने वाल्मीकि समाज के वंचित बेरोजगारों को न्याय दिला कर नई नियुक्ति हेतु अध्यक्ष नगर पालिका अनिल मित्तल व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम से आग्रह किया।जितेंद बोयत ने बताया की आज की गई कार्यवाही के प्रति वाल्मीकि समाज के सभी सदस्यों ने पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल का आभार व्यक्त किया तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू होते ही धरना हटाने का आश्वासन दिया । धरने पर आज सज्जन बोयत जितेंद्र बोयत, राजेश बोयत महावीर गोद,संदीप कांसोटिया राजकुमार आदिवाल,सत्यप्रकाश तेजी,नीलेश बोयत, सुरेश बोयत, पुष्पा देवी सुगना देवी पूजा देवी रेखा देवी पिंकी देवी मनभर देवी कांता देवी रत्नी देवी कोमल देवी हेमराज तेजी बाबूलाल गोंद, आजाद आदिवाल शिवचरण डाबड़ीया सहित कई महिला पुरुष सम्मिलित थे।

error: Content is protected !!