सौभाग्य योजना के अन्तर्गत हर घर रोशन करने का कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण करें

अजमेर, 28 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत हर घर रोशन करने का कार्य समयबद्धता के साथ पूर्णं करें।

प्रबंध निदेशक मंगलवार 28 अगस्त को अजमेर में पंचशील स्थित कॉरपोरेट कार्यालय सभागार में आयोजित निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में प्रबंध निदेशक ने सभी संभागीय मुख्य अभियंताओं एवं वृत्त अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बनाई जा रही योजना एवं किए जा रहे कार्यों के बारे में अपने विचार बैठक के दौरान प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंन सभी वृत्त अधिकारियों से डिस्कॉम में किए गए नवाचारों यथा सुरक्षा दीवार, एलईडी वितरण, सेल्फी स्टिक के माध्यम से रीडिंग, राजस्व निर्धारण व वसूली, टी एण्ड डी लोसेज एवं एटी एण्ड सी लोसेज, लोस रिडक्शन प्रोग्राम, डीडीयूजीजेवाय, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत किए जा रहे बीपीएल एवं एपीएल कनेक्शन, घातक एवं अघातक दुर्घटना, जनसुनवाई के दौरान लम्बित समस्याओं एवं राजस्व व्यय की प्रगति के बारे में वृत्तवार विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन वृत्तों में लोस रिडक्शन प्रोग्राम के तहत किए गए कार्यों के बावजूद भी विद्युत छीजत में कमी नहीं आ रही है इसे गंभीरता से लेते हुए जिन वृत्तों में छीजत पिछले वर्ष के माह अगस्त 2017 की तुलना में इस वर्ष के माह अगस्त, 2018 में बढ़ोतरी हुई है उस पर नियंत्राण कर छीजत में कमी लाने एवं राजस्व में शत-प्रतिशत वसूली की जाए अन्यथा इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में प्रबंध निदेशक ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में मुख्य रूप से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति दिलाना एवं हर गांव में बसी ढ़ाणियां, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रा जहां पर बिजली की आपूर्ति नहीं है उन्हें सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन देकर उनके घरों को रोशन कर लाभान्वित करें। विद्युत आपूर्ति में कमी लाने के लिए डिस्कॉम द्वारा किए गए नवाचारों में भामाशाहों द्वारा फिलामेंट बल्ब के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाने हेतु एलईडी से बदलने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य में गति लावें जिससे ऊर्जा खपत में कमी आएगी एवं उपभोक्ताओं को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।

डिस्कॉम में किए गए नवाचारों में झुंझुनूं एवं सीकर वृत्तों में फोलोअप प्रोग्राम के तहत किए गए कार्यों के बेहतर परिणाम आए है। इस तर्ज पर सभी वृत्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरित होकर कार्य करें।

तीन अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित

वृत्तों में उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिनमें श्री नेमीचंद बुरडक सहायक अभियंता लक्ष्मणगढ़ (ग्रामीण) सीकर, श्री संजेश चौधरी कनिष्ठ अभियंता (पवस) मुकंदगढ़-झुंझुनूं एवं श्री मनोज पारीक फीडर इंचार्ज(पवस) पिलानी-झुंझुनूं शामिल थे।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा किए गए नवाचारों में गत माह से एक और नवाचार प्रारम्भ किया गया जिसमें सभी तकनीकी हेल्पर को लाईव लाईन डिटेक्टर उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे इसकी पालना करते हुए सभी वृत्तों के तकनीकी कर्मचारियों को लाईव डिटेक्टर उपकरण 7 दिवस में दिए जाएंगे। इस उपकरण से 33 केवी, 11 केवी, एलटी लाईन जहाँ पर कार्य करना है उस लाईन को बंद करने के उपरांत भी यदि उसमें विद्युत प्रवाहित रहती है तो इस उपकरण से उसका पता लगाया जा सकेगा एवं पूर्ण रूप से बंद होने के बाद ही लाईन पर कार्य शुरू किया जाएगा इससे दुर्घटना में भी कमी आएगी।

बैठक में अध्यक्ष आरईआरसी के निर्देशानुसार कृषि कनेक्शन के फ्लेट से मीटर में परिवर्तन, लोस रिडक्शन, फीडर इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम एवं आईटी सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति के बारे में दिशा निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त उच्च श्रेणी, मध्यम, लघु श्रेणी के उद्योग, अघरेलू, घरेलू के लम्बित एवं कृषि कनेक्शनों की उपखण्डवार सभी वृत्त अधिकारियों से जानकारी ली एवं कहा कि प्रथम चरण के तहत दिए गए लक्ष्यों के आधार पर कृषि कनेक्शन देकर किसानों को लाभान्वित करें।

इस मौके पर श्री एस. एम. माथुर निदेशक (वित्त), निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, (झुंझुनूं जोन) श्री जे एस मांजू, (उदयपुर जोन) श्री एन एस सहवाल, मुख्य अभियंता श्री वी. एस. भाटी (प्रोजेक्ट), अति. मुख्य अभियंता श्री एच एस मीणा, श्री एन. एस. निर्वाण (एमएम), श्री सीपी गांधी (आईटी), अति. पुलिस अधीक्षक(सतर्कता) श्री मुकेश सांखला, मुख्य लेखा नियंत्राक श्री एम. के. गोयल, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. जैन (ईटीबी), कम्पनी सचिव श्रीमति नेहा शर्मा, टी ए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित अन्य तीनों संभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

—000—

error: Content is protected !!