पंचशील में योग प्रशिक्षण सत्र 7 सितंबर से

आगामी 7 सितंबर 2018 से प्रातः छः बजे से पंचशील डीमार्ट के पास स्थित रोटरी भवन परिसर में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा की रामकृष्ण विस्तार शाखा द्वारा रोटरी क्लब अजमेर के सहयोग से दस दिवसीय योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए योग सत्र समन्वयक डॉ. भरत सिंह गहलोत ने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र में योग गुणवत्ता परिषद् से प्रशिक्षित तथा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रमाणित योग्यताधारी योग शिक्षकों द्वारा योग का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योग सत्र में षट्कर्म के तहत जलनेति, वमनधौति, अग्निसार, कपालभाति तथा प्राणायाम, आसन, सूर्यनमस्कार एवं आवर्तन ध्यान की प्रक्रिया सिखाई जाएगी। इस योग सत्र में आज की जीवन शैली से उत्पन्न विभिन्न मनोदैहिक रोगों के निदान तथा तनावमुक्त तथा आनन्दयुक्त जीवन शैली का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
डॉ0 अशोक मित्तल ने बताया कि योग सत्र में पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। पंजीकरण फॉर्म पंचशील नगर स्थित क्षेत्रपाल मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के रिसेप्शन तथा वैशाली नगर स्थित पुराना मित्तल अस्पताल पर उपलब्ध हैं।

(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
9414618062

error: Content is protected !!