कथक नृत्य गुरु स्वर्गीय माणकचंद जोधपुरी की स्मृति में कत्थक नृत्य प्रशिक्षण

अजमेर कत्थक कला केंद्र एवं विविधा संस्था के तत्वावधान में रेम्बल रोड विकास समिति के सहयोग से आज एक दिवसीय कत्थक नृत्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रेम्बल रोड स्थित शिव मंदिर प्रेक्षागृह पर प्रसिद्ध कथक नृत्य गुरु स्वर्गीय माणकचंद जोधपुरी की स्मृति में आयोजित इस शिविर की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मधु खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित करके की। रेम्बल रोड विकास समिति के अध्यक्ष CM सोनी ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर सहयोग किया।
शिविर में भातखंडे संगीत महाविद्यालय से कत्थक नृत्य में निपुण पंडित गिरधारी महाराज की शिष्या कुमारी आयुषी भारद्वाज, जयपुर, ने शिविरार्थियों को कत्थक नृत्य की उत्पत्ति, नृत्य में तत् कार के प्रकार, चक्कर, तोड़े व अभिनय आदि के बारे में बताया।
शिविर के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पूर्व संस्था अध्यक्ष दृष्टि राय ने स्वर्गीय माणक जोधपुरी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक पंवार, वरिष्ठ उद्घोषक, जयपुर, ने कत्थक को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधर तेजवानी, शिव मंदिर विकास समिति अध्यक्ष CM सोनी, बेटी बचाओ संभाग प्रभारी विनीता जैमन, डॉ महेंद्र कोठारी, अमित सेन, पूजा चटर्जी, डॉ. धीरज नाथ, कालिंदी शर्मा, राखी जांगिड़, कनम्या, गोपाल शर्मा, खालिद खान, शैलेश गर्ग सहित अजमेर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!