बच्चों की स्पोर्ट ड्राइंग व पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन,अजमेर के तत्वाधान में aअजमेर, आबूरोड़ तथा उदयपुर में दिनांक 09.09.2018 को स्पोर्ट ड्राईंग व पेंटिंग प्रतियोगिता व दिनांक 16.09.2018 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें रेल कर्मचारियों के 7 से 13 वर्ष तक के बच्चे ने भाग लेंगे । बच्चों की इस प्रतियोगिता में आयु के आधार पर तीन ग्रुप बनाये बनाये जायेंगे।
स्पोर्ट ड्राईंग व पेंटिेग प्रतियोगिता दिनांक 09.09.2018 (रविवार) को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक अजमेर में कचहरी रोड महाराष्ट्र मंडल के सामने स्थित अधिकारी क्लब में, आबूरोड में रेलवे सैकण्डरी स्कूल तथा उदयपुर में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की जाएगी । इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता दिनांक 16.09.2018 (रविवार) को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक अजमेर में कचहरी रोड महाराष्ट्र मंडल के सामने स्थित अधिकारी क्लब में, आबूरोड में रेलवे सैकण्डरी स्कूल तथा उदयपुर में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की जाएगी ।

किशनगंज-अजमेर- किशनगंज एक्सप्रेस का खैरथल पर होगा ठहराव
दिनांक 05.09.18 से होगा 02 मिनट का ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए किशनगंज-अजमेर- किशनगंज एक्सप्रेस का दिनांक 05.09.18 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए खैरथल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 04.09.18 को किशनगंज स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खैरथल स्टेशन पर 15.57 बजे आगमन एवं 15.59 बजे प्रस्थान करेगी इसी प्रकार गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस दिनांक 06.09.18 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खैरथल स्टेशन पर 16.05 बजे आगमन एवं 16.07 बजे प्रस्थान करेगी ।
नोटः- उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!