अजमेर, 07 सितम्बर। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को भिनाय पंचायत समिति की धातोल ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।
जिला कलक्टर ने ग्रामीण गौरव पथ के निर्माण में रही कमी को दूर करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। गौरव पथ में लगभग 250 मीटर का भाग सही गुणवत्ता के साथ नही बनाया गया था। इससे कल ही तुड़वाकर नया निर्मित किया जाएगा। साथ ही गौरव पथ के निर्माण के समय जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे को शनिवार के दिन ही पर्याप्त जाप्ते के साथ हटाया जाएगा। हीरापुरा गांव में पानी पहुंचाने के लिए डाली गई पाइप लाइन के अवरूद्धों को दूर किया जाएगा।
पांचू गुर्जर को मिलेगा बिजली का कनेक्शन
गांव के पांचू गुर्जर ने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इन्होंने निगम द्वारा जारी किए गए डिमाण्ड नोट की राशि भी जमा करवा दी थी। लेकिन विद्युत लाइन के रास्ते के कारण कनेक्शन अट़का हुआ था। जिला कलक्टर के निर्देश पर पांचू गुर्जर को एक अतिरिक्त खम्भा लगवाकर अगले ही दिन कनेक्शन जारी किया जाएगा।
भामाशाह पशु बीमा के चैक वितरित
गांव की उर्मिला देवी ने 725 रूपये का प्रीमियम भर कर अपनी भैंस का बीमा करवाया था। इसी प्रकार रणजीत सिंह ने 650 रूपये की राशि से अपनी गाय का बीमा करवाया था।