स्थानीय प्रतिभाओ को मंच उपलब्ध करवाने की सर्वत्र प्रशंसा

कबड्डी व एकल नृत्य प्रतियोगिता में उमड़ा दर्शको का हुजूम
केकड़ी,
नगर पालिका केकड़ी द्वारा तेजा मेला के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में बुधवार रात्रि को पालिका रंगमंच पर एकल नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई,प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सर्राफा संघ अध्यक्ष कैलाश चन्द सोनी थे व अध्यक्षता केकड़ी व्यापारिक एशोसिएशन अध्यक्ष शिव प्रसाद तोषनीवाल ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कपड़ा एशोसिएशन अध्यक्ष पूरणमल कारिहा,सन्त निरंकारी मण्डल अध्यक्ष अशोक रंगवानी,ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन अध्यक्ष विमल लोढ़ा, ब्रोकर्स एशोसिएशन अध्यक्ष कमलेश जेन,खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश सांगरिया,हम्माल मजदूर संघ अध्यक्ष नाथू लाल मेघवंशी,भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश मंत्री,ऑटो मोबाइल्स एशोसिएशन अध्यक्ष अशोक काबरा,फाइव स्टार एशोसिएशन अध्यक्ष राकेश जोशी, औद्योगिक संघ के शिवरतन मूंदड़ा,भारत विकास परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी थे,प्रारम्भ में अतिथियों ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया,पालिकाकाध्यक्ष अनिल मित्तल,मेला कमेटी संयोजक सुरेन्द्र जोशी कमेटी सदस्य कैलाश खण्डेलवाल(ओतु)राजू चौधरी,रामलाल डसानिया, पार्षद ज्ञान प्रकाश राठी,अर्जुन सिंह शक्तावत,लोकेश साहू,प्रीतम जेन,अमन सोनी,महेंद्र रेगर,शांति लाल नायक,मनीष मेहरचंदानी,महावीर माली,धनराज कच्छावा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर पगड़ी बंधवाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया ।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के निर्देशन में पालिका बोर्ड व मेला कमेटी द्वारा केकड़ी शहर वासियों के लिए बहुत ही शानदार कार्यक्रमो की श्रृंखला पेश की जिसके लिए ये बधाई के पात्र है और आज केकड़ी शहर के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले महानुभावो ने पधारकर पालिका बोर्ड को आशीर्वाद दिया उसके लिए हम सभी का तथा प्रतियोगियों उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त करता हु,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सन्त निरंकारी मण्डल के अशोक रंगवानी ने नगर पालिका द्वारा आयोजित इन इन बेहतरीन कार्यक्रमो के प्रति पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल,संयोजक सुरेन्द्र जोशी सहित सम्पूर्ण पालिका बोर्ड को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया,कार्यक्रम को समाजसेवी इंदु मित्तल ने सम्बोधित करते हुए एक बहुत ही बेहतरीन व मधुर गीत के जरिये पालिका बोर्ड द्वारा केकड़ी नगर में कराए गए विकास कार्यो को रेखांकित किया साथ ही संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम सहित सम्पूर्ण पालिका बोर्ड का इस हेतु आभार व्यक्त किया,प्रतियोगिता में केकड़ी क्षेत्र की 34 प्रतिभाओ ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन नृत्य का प्रस्तुतिकरण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया,
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुहानी कुमावत रही व द्वितीय स्थान पर सोनू माली तथा तृतीय स्थान पर साक्षी झंवर रही,जिन्हें अतिथियों ने ट्राफी प्रदान की ,प्रतियोगिता का संचालन पार्षद सुरेंद्र जोशी ने किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में मेला कमेटी व सभी पार्षदों द्वारा केकड़ी शहर के सभी पत्रकारों का भी इस मौके पर सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।

कबड्डी के आज के मुकाबले
——
गुरुवार को हुए कबड्डी के मुकाबलो का शुभारंभ नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता मेला कमेटी के सुरेन्द्र जोशी कैलाश खण्डेलवाल(ओतु) ने किया,आज के मुकाबले में हिंगोनिया ने लसाडिया को 10 अंको से,ताजपुरा ने एकलसिंगा को 31 अंको से,भगवानपुरा ने नागा क्लब केकड़ी को 35 अंको से,सांपला ने उगाई को 28 अंको से,गुलगांव ने मानखण्ड को 20 अंको से,धुंधरी ने कनोज को 34 अंको से,उगानखेड़ा ने पंचायत समिति केकड़ी को31 अंको से,रामपाली ने जूनिया को 1 अंक से गोल्डन रेड के जरिये हराकर अगले दौर में प्रवेश किया,वही अंतिम मैच में लल्लाई ने मेवदा खुर्द को हराया,

error: Content is protected !!