अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ द्वारा किए गए नवाचारों के दिखने लगे परिणाम

अजमेर डिस्कॉम प्रबंध निदेषक श्री बी.एम. भामू ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 का जो घाटा 1303.55 करोड़ रूपये था वह वित्तीय वर्ष 2017-18 में मात्र 382.82 करोड रूपये रह गया जो कि राजस्थान के तीनों डिस्कॉम में सबसे कम है। इसके अतिरिक्त अजमेर डिस्कॉम का समेकित वितरण एवं वित्तीय हानि भी मार्च 2018 में मात्र 20.15 प्रतिषत रही जो कि राजस्थान के तीनों डिस्कॉम में सबसे कम है। यह आंकडे हाल ही में ऑडिट द्वारा जारी किए गए आंकडों में सामने आये हैं।
आगे बताया कि उपरोक्त उपलब्धियों के लिए ऊर्जा सचिव, अध्यक्ष डिस्कॉम्स तथा अन्य निदेषकों द्वारा भी अजमेर डिस्कॉम की प्रषंसा की गयी। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेषक श्री बी.एम. भामू ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में अजमेर डिस्कॉम के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों के फलस्वरूप इस घाटे की भी भरपाई की आषा व्यक्त की है।

error: Content is protected !!