2nd yr के छात्र ने की जरूरत मंदो की सहायता

*बीएससी सैकंड ईयर के छात्र ने पॉकेट मनी से बचत कर स्कूल से जुड़े बच्चों के लिए पाठ्यसामग्री भेंट की*

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के शिक्षक दिनेश वैष्णव के नवाचारों से प्रेरित होकर उनके एक फेसबुक मित्र अंशुल जैन बिजोलिया ने अपनी पॉकेट मनी से बचत कर विद्यालय के जरूरतमन्द बच्चों को पाठ्यसामग्री दिलवाने के लिए सहायता राशि भेजी । 19 वर्षीय अंशुल उदयपुर में रहकर बीएससी सैकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे है । विद्यालय में ऐसे बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने व इनका विद्यालय में नियमित ठहराव रहे, इसके लिए छात्र अंशुल ने 21 जरूरतमन्द बच्चों को चप्पल, ज्योमेट्री बॉक्स, डिक्शनरी, कॉपी, पट्टी पहाड़ा, पेन, पेंसिल सेट, रबर, शॉर्पनर आदि दिलवाने के लिए शिक्षक दिनेश वैष्णव को सहायता राशि भिजवाई ।

साथ ही नगरपालिका केकड़ी के पूर्व पार्षद शिवराज चौधरी, जगदीश चौधरी व भंवरलाल मीणा ने एक आलमारी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घटियाली के शिक्षक शिवराज शर्मा ने एक ग्रीन बोर्ड मण्डा विद्यालय को भेंट किया ।

इस पर विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा सभी भामाशाहों का सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, दिनेश वैष्णव व सुनिता चौधरी भी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!