अजमेर अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच एवं राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में बड़ा धड़ा पंचायत नसिया जी में पर्युषण पर्व के पर 9 दिवस के अवसर पर खुला प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन मंच के सदस्य द्वारा किया गया मंच का संचालन मुनि संघ सेवा समिति अजमेर के लोकेश दिलवारी द्वारा किया गया मंच के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी एवं बड़ा धड़ा नसियां के प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा किया गया तत्पश्चात सभी प्रतियोगी को सांत्वना पुरस्कार दिया गये
के अंत मे पुलक मंच के प्रवक्ता अमित बेद एवं मंच के महामंत्री नीलम बाकलीवाल ने आए हुऐ सभी धर्मप्रेमी लोगो का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष प्रदीप-सरस्वती पाटनी, सहित अंकित नम्रता मीरेष सरस्वती पाटनी विजय रोशनी सोगानी अमित बैद मनोज रूपश्री मोडासिया मनोज गोधा सुरेश,रूपल गोधा अमित ज्योति बेद,अचला संतोष सिंगी, रोहित पूजा बाकलीवाल अनिल गदिया सुनिल रष्मि सेठी अशोक गदिया अंकुर-रागिनी बडजात्या, -अंजू अजमेरा रीतू सोगानी अम्बिका गदिया संजय नीलम बाकलीवाल,कमल गंगवाल आदि सदस्यों ने इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । आज के पुरस्कार प्रदाता हुक्मीचंद जी अरुण कुमार जी अरविंद कुमार जी सेठी परिवार था । पाटनी,गंगवाल ने बताया पर आज पर्व राज पर्युषण के समापन पर समस्त जैन समाज अनंत चौदस वाले दिन व्रत और उपवास रखते हैं अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हैं और दोपहर को जिन अभिषेक द्वारा अनंत चौदस वाले दिन का समापन करते हैं अजमेर जैन समाज में करीब 35 लोगों ने 10 उपवास जैन समाज की महिला एवं पुरुष ने पांच उपवास और करीब डेढ़ सौ से अधिक बड़े और बच्चों ने तीन-तीन उपवास कर अपनी आत्मा का कल्याण किया है ।
प्रवक्ता
कमल गंगवाल