आज दिनांक 22 सितम्बर को अग्रवाल स्कूल अजमेर में श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव 2018 के आगाज स्वरूप आयोजित होने वाली वाहन रैली की तैयारियों को लेकर एक आम सभ का आयोजन किया गया।
1001 वाहनों का रखा लक्ष्य
रैली संयोजक अजय गोयल और मनीष गोयल ने बताया कि दिनांक 5 अक्टूबर को श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव 2018 की शुरूवात एक विशाल वाहन रैली से करी जाएगी। इस रैली को अग्र-हंुकार का नाम दिया गया है। रैली में 1001 वाहनों का लक्ष्य रखा गया है। रैली में अग्रवाल समाज अजमेर के लोग जय अग्रोहा जय अग्रसेन के नारे के साथ समाज को अग्रसेन महाराज के द्वारा दिये गये संदेशों के साथ नजर आयेंगे।
महिलयें भी होंगी शामिल
आज की सभा में अग्रवाल समाज अजमेर के विभिन्न संस्थाओं से जुडे लोगों ने भाग लिया और रैली को सफल बनाने का प्रण लिया। चूंकि आज देश में महिलाओं की सहभागिता प्रत्येक क्षेत्र में समाज निभाई जा रही है इसी बात को ध्यान रखते हुए सर्व सहम्मती से अग्र-हुंकार रैली में महिलाओं को भी शामिल करने की घोषणा करी गयी। अजमेर शहर में अग्रवाल समाज की पहली वाहन रैली होगी जिसमें महिलाऐं भी भाग लेंगी।
आज की बैठक में अशोक पंसारी, सतीश बंसल, गोपाल गोयल, डा विष्णु चौधरी, शिव शंकर फतेहपुरिया, सुशिल गोयल, विष्णु मंगल, संदीप गोयल, मनोज अग्रवाल , देवेन्द्र गुप्ता, मुकेश गर्ग, चितलेश बंसल, साकेत बंसल, कैलाश अग्रवाल आदि समाज के गणमान्य जन मौजूद थे।
