ब्यावर, 24 सितम्बर। माननीय मुख्यमंत्रा महोदया के डिजिटल राजस्थान के विजन के तहत भामाशाह योजनान्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ डिजिटल रूप से लाभार्थियों तक पंहुचाया जाना है। इस संबंध में भामाशाह डिजिटल परिवार योजनाओं के तहत मेगा शिविर आयोजित किया जाएगा। उक्त योजनान्तर्गत भामाशाह कार्ड धारक जो कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजनान्तर्गत आते है उन्हें अधिक से अधिक संख्या में जियो फोन वितरण किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर ने बताया कि इस भामाशाह डिजिटल योजना के तहत आने वाले भामाशाह कार्ड धारकों को जियो फोन का वितरण करने हेतु 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन होगा। इसी क्रम में 26 व 27 सितम्बर को अग्निशमन कार्यालय छावनी में, 28 सितम्बर को सुभाष उद्यान में, 29 सितम्बर को बिदाम देवी आश्रय स्थल में, 30 सितम्बर को तेजाजी के थान के पीछे गर्ग इन्फोटेक देलवाड़ा रोड़ पर एवं 1 अक्टूबर को शिवबाड़ी मेवाड़ी गेट के बाहर, 2 अक्टूबर को आशापुरा माता मंदिर उदयपुर रोड़ पर इसी तरह 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नगर परिषद कार्यालय सभागार में भी शिविर लगाकर भामाशाह कार्ड धारक को लाभान्वित किया जाएगा।–00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 24 सितम्बर। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में सिंचाई परिसर में 152 एम.एम वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार ब्यावर तहसील परिसर में 162, जवाजा में 167, टॉडगढ़ में 109, मांगलियावास में 52, पीसागंन में 32, नसीराबाद में 29, पुष्कर में 19 एवं गोविन्दगढ़ में 23 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार 1 जून 2018 से 24 सितम्बर 2018 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर सिंचाई परिसर में 721, ब्यावर तहसील परिसर में 775, जवाजा में 616, टॉडगढ़ में 333, मांगलियावास 426, पीसागंन में 521, नसीराबाद में 411, पुष्कर में 466 एवं गोविन्दगढ़ में 261 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
तालाबों का गैज
ब्यावर, 24 सितम्बर। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 24 सितम्बर 2018 तक मकरेड़ा में 9.2, जवाजा में 10.0, बलाड़ में 4.0, राजियावास में 3.0, शिवसागर न्यारा में 6.8, पुष्कर सरोवर में 6.7, देलवाड़ में 3.6, कांलीकांकर में 3.6 फीट जल की आवक हुई है।–00–