सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली

संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य दिवस पर सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली “Walkothon” मेरा कदम मेरी सुरक्षा कार्यक्रम आयोजन

अजमेर। सड़क दुर्घटनाएंे पूरे विष्व में भयावह महामारी घोषित हो चुकी है। भारत में भी प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में करीब 400 से अधिक व्यक्ति मारे जाते है एवं सैड़कों लोग घायल होते है। इस समस्या के समाधन पर ध्यानाकर्षण हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ ने SDG GOAL 3.06 में वर्ष 2020 तक इन दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 50 प्रतिषत तक कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। UN SDG संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्य दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा जन जाग्रति रैली ’’ Walkothon ’’ मेरा कदम मेरी सुरक्षा कार्यक्रम किया आयोजित किया। सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली ’’ Walkothon ’’ मेरा कदम मेरी सुरक्षा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आम सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर अजमेर जिला स्तर पर आमजन में जागरूकता लाने हेतु आह्वान किया, ताकि आमजन में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, पैदल व्यक्ति की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाई जा सके।
सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली गाँधी भवन से प्रारम्भ होकर आगरा गेट होते हुए बजरंग गढ सर्किल पर समाप्त हुई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीलम चैधरी ने आमसड़क उपयोगकर्ताओं से सड़क के नियमों का पालन करने एवं पैदल चलने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा करने का आव्हान् किया। जिला परिवहन अधिकारी प्रकाष टहल्यानी ने आम सड़क उपयोगकर्ताओं एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। आमसड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों के पेम्पलेट वितरित किया गये।
सड़क सुरक्षा रैली में यातायात प्रभारी रामचन्द राव, जिला पुलिस अजमेर शहर के सभी थाना अधिकारी, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सड़क सुरक्षा प्रषिक्षक लोकेष शर्मा, बस ऐसोसिऐषन नवीन सोगानी, टेम्पू यूनियन करण सिंह, शक्ति सिंह, ट्रक यूनियन हेमन्त पायल, राजस्थान, पुलिस के जवान एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चें, एन.सी.सी., स्काउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!