10 परिवारों को दिया एक-एक बकरी का सहयोग
दिनांक 28 सितम्बर 2018: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास के द्वारा आयोजित “गिफ्ट ए गोट“ कार्यक्रम के द्वारा 10 अति गरीब परिवारों को एक-एक बकरी का सहयोग दिया गया।
कार्यक्रम उपनिदेषक नानूलाल प्रजापति ने बताया कि अति गरीब परिवारों की आजीविका संवर्धन हेतु संचालित छठे “गिफ्ट ए गोट” कार्यक्रम के द्वारा 10 अति गरीब परिवारों को उन्नत नस्ल की एक एक बकरी का सहयोग दिया गया। इससे पूर्व पॉच कार्यक्रमों में 60 परिवारों को बकरी वितरण की जा चुकी है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धरतीधरण सरपंच ग्राम पंचायत सलेमाबाद एवं संस्था द्वारा संचालित लक्ष्मी कलष महिला मंच की अध्यक्ष कैलाष कंवर, सचिव सुनिता देवी सैन, कौषाध्यक्ष रतनी देवी जांगीड़, प्रबंधक एवं समन्वयक सत्तार मोहम्मद ने विषिष्ठ अतिथि के रूप में षिरकत कर अतिगरीब परिवारों को बकरी वितरण की।
कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी कलष महिला मंच की मासिक बैठक का आयोजन की समूह सदस्यों के ऋण प्रस्तावों, पूर्व ऋण किष्तों का भुगतान आदि बिन्ुदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुकेष लखन, सुरेष मेघवंषी, पिंकी कुमावत, राजेन्द्र, प्रध्युम्न सिंह आदि ने सहयोग किया तथा मुकेष लखन ने संचालन किया।
(नानूलाल प्रजापति)
उपनिदेषक आजीविका कार्यक्रम
मो. 9829945446