सितम्बर में 168 ग्राम पंचायतों में हुई बेटी पंचायत
15675 आमजन हुवे बेटी बचाओ अभियान में सम्मलित
अजमेर, 28 सितम्बर। राजस्थान राज्य में कन्या भ्रूण हत्या जैसी समस्याओं के कारण बाल लिंगानुपात (0-6 वर्ष) बहुत अधिक गिर चुका है जिसके कारण अनेक प्रकार की सामाजिक समस्याऎं आ रही है। स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत इस संबंध में सख्ती से कानून की पालना की जा रही है फिर भी इस कुरीति को मिटाने के लिये जन जागरूकता अति आवश्यक है और इसी क्रम में लगभग एक वर्ष से ‘‘डॉटर्स आर प्रीशियस‘‘ कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। राज्य में ‘‘बेटी बचाओं‘‘ के प्रति जन जागरूकता की एक ओैर नई पहल करते हुए ‘‘ डॉटर्स आर प्रीशियस‘‘ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बेटी पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिले में सितम्बर में चार चरणों में 168 ग्राम पंचायतों में ‘‘बेटी पंचायत‘‘ कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में लगभग 15675 आमजन को ‘‘बेटिया अनमोल‘‘ है, का संदेश दिया गया।
डॉ. कृष्ण कुमार सोनी मुख्य चिकित्सा एंव स्वा.अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से दिनांक 28.09.2018 को चौथे चरण में 37 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित कराये गये। इस प्रकार जिले में माह सिंतम्बर 2018 मे चार चरणों में 168 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित कराये गये, जिनमें लगभग 15675 आमजन सम्मलित हुए जिनके द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प लिया जाकर कहा गया कि बेटीयां अनमोल है। ग्राम वासियों को प्रजेंटेशन, इमो6ानल एनिमेशन फिल्म दिखाई गयी तथा चर्चा की गयी। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही राजश्री योजना, मुखबिर योजना की विस्तृत जानकारी ग्रामवासियों को दी गयी। ग्रामवासियों को अब तक हुए 131 डिकॉय कार्यवाहीयों के बारे में बताते हुए पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत अपराधी को हुई सजा के बारे में बताया गया एवं किस प्रकार अपराधी फर्जी तरीके से गर्भ की जांच कर आमजन को धोखा दिया जा रहा है। लोगो ने आगे आकर समाज से इस कुरीति को दूर करने मे अपना सहयोग देने हेतु आशवत् किया । डॉ0 सोनी ने कहा कि जिले की शेष रही ग्राम पंचायतों में भी निदेशालय से प्राप्त दिनांक अनुसार बेटी पंचायत का आयोजन किया जायेगा। डॉ. सोनी ने समस्त डेप रक्षकों का कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन करने हेतु आभार प्रकट किया।
इन ग्राम पंचायतों में हुई बेटी पंचायत
जिले के 8 उपखण्डो की 37 ग्राम पंचायतो मकरेडा, लामाना, हटुण्डी, कडेल, राताकोट, कंराटी, केरोट, शेरगढ, कासिर, भामोलाव, बिडला, जोहरखेडा (रूपनगर), सरवीना, बंजारी, अतीतमंड, लोटीयाना, खातोली, बान्दरसिंदरी, कुचील, भदून, रसूलपुरा, छातडी, अजयसर, सेदरिया, बीर, देवमाली, पीपलाज, श्यामगढ, नाडी, हनुतिया, सदारा, सरसडी, कालेडा कंवरजी, कलोज, गोरधा, भराई, गुलगांव पर बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित कराया गया। उपस्थित आमजन द्वारा बेटी बचाने का सकंल्प लिया गया।
डॉटर्स आर प्रीशियस‘‘ कार्यक्रम का आयोजन
जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक ओमप्रकाश टेपण ने बताया कि ‘‘डॉटर्स आर प्री6िायस‘‘ कार्यक्रम जिले में लगातार आयोजित किये जा रहे है। अब तक जिले में ‘‘डॉटर्स आर प्रीशियस‘‘ (डेप-1, डेप-2, डेप-3) दिनांक 17.11.2017 को 25 संस्थानों में आयोजित कराया जाकर 5256 छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओं अभियान से जोडा गया। डेप-2 आज एक साथ एक समय 109 संस्थानों में आयोजित कराया गया। जिनमें लगभग 16301 छात्र-छात्राओं एवं आमजन को इस अभियान से जोडा गया। डेप-3 में 168 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत आयोजित कर लगभग 15675 ग्रामवासियों /आमजन को इस अभियान से जोडा गया। टेपण ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में डॉ0 रीना व्यास, डॉ0 अनिता खुराना, डॉ0 दीपाली लाल, डॉ0 लता अग्रवाल सह आचार्य, संतोष कुमार सिंह डीपीएम, राजकुमार मण्डरावलिया तथा एनआरएचएम की जिला व ब्लॉक टीम द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।