स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता रैली आयोजित

अजमेर, 28 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा और राष्ट्रीय पोषण अभियान के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए पं.दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया।

नगर निगम के जिला परियोजना अधिकारी श्री दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत अजमेर के नागरिकों को जागरूक करने के लिए महिलाओं द्वारा एक रैली का आयोजन नगर निगम परिसर से कचहरी रोड होते हुए आजाद पार्क तक किया गया। इसके पश्चात स्वच्छ भारत अभियान के तहत आजाद पार्क एवं आजाद पार्क के सामने स्थित आश्रय स्थल के बहार श्रम दान किया गया। श्रम दान के पश्चात महिलाओं को स्वच्छता एवं पोषण योजना के लाभ व उद्धेश्य बताने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं स्वच्छता मिशन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम में एनयूएलएम मिशन द्वारा गठित स्वंय सहायता समूह एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की आशा सहयोगिनी व आगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया। जागरूकता रैली के माध्यम से अजमेर के लोगो को जागरूक करने हेतु एक प्रयास किया गया एवं कार्यशाला के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारी से महिलाओं को एक नई दिशा मिलेगी सार्थक होगी।

इस मौके पर सुश्री मंजीत कौर महिला पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री सुधाकर दाधीच, सुरेन्द्र बांगड, मुकुट बिहारी शर्मा, सागर भारद्वाज तकनीकी विशेषज्ञ छन्स्ड और कोमल बाल कल्याण समिति, श्री कृष्ण जन कल्याण समिति, कृषक सेवा समिति व ग्रामीण एवं सामाजिक विकास विभाग संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया।

error: Content is protected !!