एक हजार एक सौ ग्यारह आसन पर संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ 29 को

अश्विनी पाठक का लगातार 6851वां होगा पाठ
बैठक व यातायात व्यवस्था के किए गए माकूल इंतजाम

अजमेर। हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित दाहरसेन स्मारक उद्यान में शनिवार को सायं 6ः00 बजे से अश्विनी पाठक के सानिध्य में श्री सिद्धेश्वर महादेव सुंदरकाण्ड प्रबन्ध समिति के तत्वावधान में 1111 आसन पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शुक्रवार को आयोजन समिति के शंकर सिंह राठौड़, राजेन्द्र नरचल, संदीप धाभाई, कमल बैरवा, अनीश कपूर, अभिषेक शुक्ला व अनिता नरचल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि सुंदरकाण्ड पाठ के लिये सभी आसन बुक हो चुके हैं। आयोजन के लिये विशाल पांडाल बनाया गया है, जिसको अयोध्यानगरी नाम दिया गया है। सुंदरकाण्ड में शामिल प्रत्येक आसनधारी को समिति की ओर से तुलसी का पौधा, सुंदरकाण्ड की पुस्तक, मखमली आसन, रामनाम का दुपट्टा व थ्री-डी रामदरबार पोस्टर भेंट किया जायेगा। दाहरसेन उद्यान में प्रवेश के लिये दोनो द्वार से श्रद्धालु व आसनधारी प्रवेश कर सकेंगे। आयोजन स्थल पर आसनधारियों के लिये माकूल इंतजाम किये गये हैं। साथ ही समिति ने पूर्व निर्धारित निर्णय के आधार पर यह निर्णय किया है कि जो आसनधारी पहले आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे उन्हें पहले प्रवेश दिया जायेगा। समिति ने पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यह निर्णय किया है। आयोजन को लेकर समिति द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अलग-अलग 13 उपसमितियों का गठन किया गया है। इसमें आम व्यक्ति भी आयोजन स्थल पर बने पूछताछ कार्यालय से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। आयोजन स्थल पर पदवेश (जूते-चप्पल) संग्रहण व प्रसाद वितरण की व्यवस्था विशेष रूप से केशव माधव परमार्थ मण्डल को सौंपी गई हैं। आयोजन में हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार विकास समिति, श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति, केशव माधव परमार्थ मण्डल, केशव माधव संकीर्तन मण्डल, जय अम्बे महिला मण्डल, श्री ओम अर्पणम मण्डल, ऑल-इन-वन ज्ञान एवं योग केन्द्र, रनवे जिम, लायंस क्लब उमंग का सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में पूनम सिंह, सुरेश शर्मा, ज्ञान सारस्वत (पार्षद), विमल काबरा, विष्णु झामरिया, प्रेमसिंह, संजय चावला, राकेश धाभाई, बबीता सोनी, नेहा जोशी, नीता गुप्ता, सिमरन यादव, समीर शर्मा आदि का भी पूर्ण सहयोग रहा है।
यह रहेगी पार्किंग व यातायात व्यवस्थाः
आयोजन में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सामुदायिक भवन, वृद्धाश्रम के सामने तथा सिटी प्राईड समारोह स्थल से सामुदायिक भवन तक सड़क के एकतरफ रहेगी। आयोजन स्थल से 100 मीटर की दूरी तक वाहनो के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
संपर्कः शंकर सिंह राठौड़- 9829220921

error: Content is protected !!