रोगियों को फल व नवजात शिशुओं को ड्रेसेज की वितरित

भारत विकास परिषद केकड़ी के स्थायी प्रकल्प के तहत आज रविवार 30 सिंतबर प्रातः 9.30 बजे राजकीय चिकित्सालय (अजमेर रोड) केकड़ी में श्री श्याम जी माहेश्वरी व राधा जी माहेश्वरी के सहयोग से मरीजों को फल वितरण किया गया
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत मंजू जी गर्ग के सहयोग से राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में ही नवजात कन्याओं के लिए पोषाक वितरण भी किया गया
कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष किशन सोनी,सदस्य विमल कोठारी,शिव कुमार बियानी,भगवान माहेश्वरी, महेश छापरवाल,पुरषोत्तम काबरा, राजेश विजय,सर्वेश विजय,गोविंद गर्ग,पंकज होतचंदनी,रुपिंदर पारीक,राम नरेश विजय,मुरारी अग्रवाल,राधा माहेश्वरी अक्षयबाला कोठारी,मधु काबरा,शांता माहेश्वरी,श्यामा बियानी,सुशीला देवी गर्ग इत्यादि ने कार्यक्रम में सहयोग किया

error: Content is protected !!