कृष्ण ने रुक्मणि से रचाया ब्याह

ब्यावर, 1 अक्टूबर। राधाकृष्ण रासलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित रसमयी रासलीला में कृष्ण रुक्मणि विवाह हुआ। भक्तों ने झूमते हुए ठाकुरजी के विवाह का आनंद लिया। स्वामी सीताराम शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का राधा जी से प्रेम किसी से छुपा नहीं है। उनका विवाह रुक्मणिजी से हुआ, लेकिन जब भी भगवान श्रीकृष्ण का नाम लिया जाता है, तो राधाजी का नाम जरूर लिया जाता है। मुख्य यजमान दौलेश बंसल, जयश्री बंसल, मुन्ना प्रजापति, अनु कुमावत, शंकरलाल प्रजापति, रामगोपाल अग्रवाल, सुमित सारस्वत, सतीश गर्ग ने कृष्ण रुक्मणि का पूजन किया। मुकुट सिर मोर का मेरे चित चोर का.., आज मेरे श्याम की शादी है.., मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। रासलीला में सुमित्रा प्रजापति, सुनीता कुमावत, साधना सारस्वत, नीता कुमावत, कुलवंती प्रजापति, मिथलेश अग्रवाल, जसोदा गोयल, शिखा अग्रवाल, भारती कुमावत, रमेश पाराशर, दिनेश कुमावत, राकेश पाराशर, किशन पालीवाल, नटवर अरोड़ा, सुनील सिंहल, चंद्रशेखर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में रसिक भक्त शामिल हुए। मंगलवार को गोवर्धन लीला व छप्पन भोग दर्शन होगा।

error: Content is protected !!