केकड़ी 3 अक्टूबर।
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल की बैठक मंगलवार रात्री को नगर पालिका केकड़ी में सम्पन्न हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार व वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित किये है केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल ,चिकित्सा शिक्षा सहित हर क्षेत्र में पिछली सरकारों से दुगुने विकास कार्य किये है हर पंचायत पर सीनियर स्कूल,गौरव पथ बनाये जिससे बेटियो को पढ़ाई में सुविधा मिली गांवो में कीचड़ से मुक्त आवागमन की राह आसान हुई,चिकित्सा के क्षेत्र में विपक्ष कहता हैं कि डॉक्टर नही है हम कहते है कि कांग्रेस ने 60 साल राज किया लेकिन डॉक्टर बनाने वाले केवल 7 मेडिकल कालेज राज्य में खोले जबकि हमारी सरकार ने समस्या को समझा और 7 मेडिकल कॉलेज एक दत्त खोले जिससे डॉक्टर बनेंगे ओर समस्या का हल निकलेगा,इसी तरह जितने हायर सेकेंडरी स्कूल पूर्व में खुले थे,उससे ज्यादा स्कूल हमने एक साथ हर पंचायत पर खोले है,इसलिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार के कार्यो को बताए,नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर आ रहे है और आम आदमी नरेंद्र मोदी को चाहता है इसलिए इस मौके पर आयोजित आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में आमजनता को अजमेर लेकर जाए,मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली ने 6 तारीख की अजमेर सभा की रूपरेखा बताते हुए बूथ स्तर पर बैठके आयोजित करने हेतु हर बूथ पर प्रभारी नियुक्त किये व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी,बैठक को मण्डल उपाध्यक्ष रामदेव माली,शक्ति केंद्र प्रभारी कैलाश खण्डेलवाल,महामंत्री अनिल राठी व रामबाबू सांगरिया ने भी सम्बोधित किया,बैठक में महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर,महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा व्यास व दमयन्ती जोशी,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,पार्षद अर्जुन सिंह शक्तावत, ज्ञानप्रकाश राठी,महावीर माली,प्रीतम जेन,सुरेश चौधरी,लोकेश साहू,मनीष मेहरचन्दानी,अमन सोनी,राजू चौधरी,रितेश जेन,सुरेश सेन,धनराज नायक,अल्पसंख्यक मोर्चा के जाकिर मंसूरी,सज्जू मंसूरी,व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल,गोपाल पारीक,रिखब धम्मानी,रफीक मंसूरी,आईटी प्रकोष्ठ के दिनेश वैष्णव,कमल सांखला, सहित 30 बूथ के अध्यक्ष मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि शामिल थे।