अजमेर शहर कांग्रेस के नेताओने राजे सरकार के विकास में कहानी- जनता की जुबानी पर अमलीजामा पहनाने के सोच से प्रधानमंत्री मोदी को सच से सामना की कड़ी में धीमा विकास- शोर ज्यादा की तर्ज़ पर मोदी जी के अजमेर आगमन पर प्रतीक चिन्ह ” बैलगाड़ी” देने का जिला कलेक्टर और प्रधानमंत्री के कार्यलय एवं अन्य इ-मेल पर अल्प समय माँगा था वही 1 और 4 अक्टूबर को जिला कलेक्टर कार्यलय से इस विषय पर जानकारी मांगी थी।
समय गुजरने के बाद भी ज़िला कलेक्टर का ये दायित्व बनता था कि वो मिलने न मिलने की जानकारी देती सरकार और विशेष कर मोदी जी को राजस्थान के जन जन के आकोश से अवगत कराने का काम कर हालात बताती।ज़िला कलेक्टर द्वारा प्रदेश भर विशेष कर प्रदेश भर के आंदोलन कर रहे जन मानस को प्रोटोकॉल का झुनझुना देकर खिलवाड़ किया है।
अजमेर कांग्रेस के महामंत्री ललित भटनागर ने बताया कि मोदी जी के अल्प समय न मिलने और राजे सरकार के प्रतीक चिन्ह बैलगाड़ी को आकोश, विरोध के साथ मोदी ji की यात्रा बाद जिला कलेक्टर जो विरोध पत्र एवं बैलगाड़ी देकर उनसे ये निवेदन किया जायेगा कि वो जन जन की भावना को बैलगाड़ी के माध्यम से मोदी तक भेजे।
शहर कांग्रेस महामंत्री ललित भटनागर ने बताया प्रतीक चिन्ह बैलगाड़ी देने कांग्रेस और जनता जनार्धन का शिष्ट मंडल ज़िला कलेक्टर को मोदी की यात्रा बाद सोपेंगे।एवं जिला प्रशासन के फैसले का विरोध दर्ज कराएंगे।