
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री शिव कुमार बंसल वार्ड चोपन के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से पोलिंग बूथ नंबर 81,84,,85,86,,87 88 ,89,108 पोलिग बूथ पर मतदाता सूची में नाम जुडवाने ,,कटवाने, 18 वर्ष के नये मतदाताओ को जोडने, वोटर आईडी कार्ड बनवाने मे सक्रिय रहे । इस अवसर पर पुष्पेंद्र ओझा, लोकेश कुमार प्रिंस ओबेडाया, ओम शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अरुणा कच्छावा, राम रतन पारचे, राजीव जयपाल ,नवीन सैनी आदि मौजूद थे।