वार्ड संख्या 8 से 11 में 15 व 16 अक्टूबर को होगी फोगिंग

ब्यावर, 11 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 01 अक्टूबर से 26 नवम्बर 2018 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
इसी क्रम में 15 व 16 अक्टूबर को वार्ड संख्या 8 से 11 में चूनपचान मोहल्ला, मुस्लिम मुसाफिर खाना, हरिजन बस्ती, गिरजाघर मिशन कॉलोनी, चांग गेट हाइवे कॉलोनी, डिग्गी मोहल्ला, पिनारान मार्ग, मिशन कम्पाउड, चम्पानगर, फतेहपुरिया बगीची, बांके बिहारी लाल बगीची, बालाजी बगीची, पंचायत नसीया, गोपाल जी मोहल्ला भेरू जी गली, मैमसाहब की गली, अग्रसेन बाजार, घी गली, लालान गली, अमला मार्ग, पुराना बसस्टैण्ड, माधोपुरिया गली, श्यामसुन्दर गली, खाती गली, गुजरान गली, कुन्दन भवन गली, सुनारान गली, विनोदीलाल गली, मस्जिद गली, महावीर बाजार 1 व 2 आंशिक, अग्रसेन बाजार आदि क्षेत्रों में स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद के हरिराम लक्खन के सुपरविजन में कर्मचारी फोगिंग कार्य करेंगे। साथ ही फोगिंग के समय माईक सर्विस द्वारा क्षेत्रावासियां को सूचना व आवश्यक निर्देश देकर सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं तकनीकी व दवा बनाने की जानकारी चिकित्सा विभाग के सुरेश दाधीच द्वारा दी जाएगी।–00

विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 11 अक्टूबर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन सेदरिया से जारी 11 केवी उदयपुऱ फीडर के आवश्यक रखखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 12 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में कृषि मण्ड़ी, अमरीका बाड़िया, मधुकर नगर, शिव कॉलोनी प्रथम, द्वितीय, अरिहन्त नगर,जवाहर नगर,महावीर कॉलोनी,एफसी आई गोदाम, राजकीय आईटी आई गणेशपुरा आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–0

error: Content is protected !!