बाला साहेब ठाकरे को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित

संस्कार शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा समिति की रविवार को संपन्न हुुई सभा में शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर समिति के संरक्षक तथा शिवसेना के पूर्व नगर प्रमुख सुधीर भार्गव ने बाला साहेब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। समिति की सचिव श्रीमती सरला शर्मा ने कहा कि हिन्दू ह्रदय सम्राट के आकस्मिक निधन से हिन्दू समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने बाला साहब के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि ने कहा कि बाला साहब ने जीवन पर्यन्त विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष कर संस्कृति तथा राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपना अहम योगदान दिया अपने जीवन में आने वाली प्रत्येक बाधा का उन्होने दृढ़ता पूर्वक सामना करते हुए भारत के राजनैतिक क्षेत्र में निर्भीक शेर की तरह कार्य कर आदर्श स्थापित किया है। एक कुशल संगठक, सृजनकर्ता व मार्ग दर्शक राष्ट्रीयता के आधार बाला साहब को देश कभी भुला नहीं सकेगा। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है। वह सदेव देशवासियों के दिलों पर राज करते रहेंगे। इस अवसर पर समिति द्वारा संचालित शगुन सिलाई सेन्टर के निदेशक सुखदेव भट्ट, हरिराम गुर्जर, सोनिया रावत, मंजुला नागर, स्नेहलता उपाध्याय, अमित माथुर सहित समिति के अन्य सदस्यों ने बाला साहेब के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

error: Content is protected !!