श्री सत्य साईं बाबा का जन्मोत्सव शुरू

अजमेर। श्री सत्य सांई बाबा का 87वां दो दिवसीय जन्मोत्सव पर्व स्थानीय केन्द्र सतनाम हॉल ब्यावर रोड पर हर्सोल्लास से मनाया जा रहा है। रविवार को गणेश पूजन वेद पाठ के साथ ओम श्री सार्इं राम के सवा लाख जप किये गये। दोपहर में महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्री सत्य सार्इं सेवा ओर्गनाईजेशन अजमेर समिति के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र ओझा ने बताया कि जन्मोत्सव के दूसरे चरण में ओमकारम् सुप्रभात नगर संकीर्तन के साथ शुरू होगा। शाम को भजन कीर्तन, बाल विकास कार्यक्रम, भक्ति संगीत और सत्य सांई बाबा के दिव्य संदेश, आरती के साथ पर्व का समापन होगा।
error: Content is protected !!