अजमेर। गंज स्थित जनकपुरी धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय 22वें धार्मिक कीर्तन समागम का रविवार रात गुरूग्रन्थ साहेब की शोभायात्रा के साथ समापन हो गया। इससे पूर्व आशा दीवार और श्रीसुखमनी साहेब के नितनेम पाठ के अलावा नांदेड़ से भाई साहब हजूरी रागी जत्था, संगरूर से भाई प्रेमजीत सिंह, दिल्ली से भाई गुर्मित सिंह, लुधियाना से भाई अरविन्द सिंह, अमुतसर से भाई गगन्दीश सिंह और गुरजोत सिंह ने उपस्थित साज संगत को गुरूमहिमा का श्रवण कराया। इस अवसर पर भारी संख्या में सिक्ख धार्मावलम्बीयों ने आयोजन में शिरकत कर धर्मलाभ कमाया। कीर्तन समागम उपरान्त गुरू साहेब का अटूट लंगर बरताया गया।
