अजमेर । महावीर इंटरनेशनल स्पर्श द्वारा क्वीन मैरी सीनियर सैकेंडरी बॉयज स्कूल में थैलेसीमिया रोग पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।
सेमिनार में मुख्य वक्ता राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री प्रकाश चंद जैन ने थैलेसीमिया रोग, थैलेसीमिया रोग से बचाव एवं जागरूकता पर छात्रों को जानकारी दी एवं थैलेसीमिया रोग पर क्विज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के डॉ जे एम बछावत,महावीर इंटरनेशनल स्पर्श की अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन अलका दूधेरिया, शहर कांग्रेस के महासचिव शिव कुमार बंसल ,सुशीला शर्मा गोपेश शर्मा आदि उपस्थित थे ।
सेमिनार के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से श्रीमती आरती वर्मा ने आभार व्यक्त किया।