हर्षोल्लास से मनाएंगे श्याम प्रभु का जन्माेत्सव

ब्यावर। कलयुग अवतारी बाबा श्याम का जन्म उत्सव आगामी 19 व 20 नवंबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस मौके पर श्री श्याम परिवार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुमित सारस्वत ने बताया कि फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर को प्रभु भक्ति संध्या आयोजित होगी। सायं 7.30 बजे से होने वाले भक्ति कार्यक्रम में श्याम परिवार के गायक प्रस्तुति देंगे। रात्रि 11 बजे केक काटकर बाबा के बर्थ डे की खुशियां मनाई जाएगी। बाबा का विशेष शृंगार कर भव्य दरबार सजाया जाएगा। इत्र वर्षा व सतरंगी आतिशबाजी विशेष आकर्षण होगी। दूसरे दिन 20 नवंबर को प्रात: 8 से मध्यान्ह 12 बजे तक ज्योत दर्शन होंगे। सायं 6.45 बजे 21 हजार बत्तियों से महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्याम मंदिर में बैठक हुई। इसमें सुनील कौशिक, दिलीप खत्री, मुकेश गर्ग, सुनील सिंहल, अंकुर मित्तल, गौरव गर्ग, निशांत मंगल, मनोज अग्रवाल, चर्चित मंगल, दीपेश गोयल, संस्कार मंगल, विशाल वैष्णव, विजय मंडोरा, विकास शर्मा, चिराग गर्ग, उत्तम गर्ग सहित कई सदस्य शामिल हुए।

error: Content is protected !!