दौड़ से आपसी प्रेम एवं भाईचारे में होगी वृद्धि – जिला कलक्टर

अजमेर, 20 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के विविध आयोजनों के अन्तर्गत मंगलवार को हारमोनी मैराथन का आयोजन किया गया। इसे जिला कलक्टर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह तथा दरगाह कमेटी के नाजिम श्री शकील अहमद ने झण्डी दिखाकर निजाम गेट से पुष्कर मेला मैदान के लिए रवाना किया।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि हारमोनी मैराथन जैसे आयोजनों से समाज के सौहार्द में वृद्धि होती है। इससे प्रेम और भाईचारा बढ़ेगा। यह सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती से आरम्भ होकर ब्रह्माजी की नगरी पुष्कर तक जाएगी। यह समाज में प्रेम की नई मिसाल पेश करेगी।

उन्होंने कहा कि इसके आयोजन में समाज के सभी वर्गो का सहयोग मिला है। इसी से सैकड़ों की संख्या में व्यक्ति दौड़ने के लिए आगे आए। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी गंगा जमुनी तहजीब इस दौड़ के दौरान सार्थक होती है। इस दौड़ में राजस्थान पुलिस, सिविल डिफेंस, हाडीरानी बटालियन, आयकर विभाग, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, राज्य आपदा मोचक दल तथा स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ये रहे विजेता
सद्भावना मेराथन दौड़ म­ पुरुष वर्ग म­ प्रथम कुलदीप योगी, द्वितीय रवीन्द्र सिंह व तृतीय प्रवीण कुमार रहे। महिला वर्ग में लक्षिता शर्मा प्रथम, पूनम रावत द्वितीय तथा जस्सिका कौर तृतीय स्थान पर रही। इन्हें जिला कलक्टर आरती डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान तथा मेला मजिस्ट्रेट श्री समदर सिंह भाटी ने सम्मानित किया। हारमोनी मैराथन की शुरूआत के अवसर पर आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री श्रवण कुमार मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हर्ष रतनू, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ मोहम्मद आदिल भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!