चुनाव पर्यवेक्षकों ने की चुनाव निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

अजमेर, 20 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की एवं व्यवस्थाओ ंके प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए सराहना की। बैठक पर्यवेक्षक आईएएस श्री जय सिंह, श्री सुधीर कुमार, श्री उमेश कुमार, श्री सुमन्त एन.भांगे, श्री जे.एम.पठानिया, श्री कमल जोन लाकरा, श्रीमती लथा कुमारी तथा पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस डॉ. हर्षा पी.एस की उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक में जिले में चुनाव के संबंध में समस्त तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरान्त निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव प्रदान किए। श्री जे.एम.पठानिया ने कहा कि समस्त जारी मतदाता परिचय पत्रों का वितरण संबंधित व्यकित तक किया जाना सुनिश्चित हो, पोलिंग पार्टी को दिए जाने वाले मेडिकल किट में वर्तमान मौसम की आवश्यकता के अनुसार दवाईयां एवं अन्य वस्तुएं उपलब्ध होनी चाहिए। जिले में किसी बैंक खाते में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर भी चौकस निगाह रखी जाए।
डॉ. हर्षा पी.एस. ने कहा कि विभिन्न नाकों तथा उड़नदस्तों के द्वारा रूटिन चैकिंग के स्थान पर प्रभावी चैकिंग को अंजाम दिया जाना चाहिए। चैकिंग के समय एटीएम व्हीकल एवं एम्बूलेंस को भी जांच के दायरे में लेना आवश्यक है। इसी प्रकार अन्य पर्यवेक्षकों ने भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के मामले पर त्वरित कार्यवाही तथा दिव्यांगों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा।
समस्त पर्यवेक्षकों ने चुनाव व्यवस्थाओं को चाक चौबंद एवं पर्याप्त बताया साथ ही कहा कि इससे बाधा रहित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान सम्पादित करवाया जा सकेगा।
इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.नेहरा, मीडिया एवं निर्वाचन मार्गदर्शिका मुद्रण तथा एमसीएमसी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री नमित मेहता, लाईट माईक, टेंट एवं सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस श्री तेजस्वी राणा एवं स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!