ये टिकट कार्यकर्ताओ को मिला है

केकडी
भारतीय जनता पार्टी केकडी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ आज समारोह पूर्वक हुआ समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सार्श्वत थे व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीसीबी चेयरमेन मदनगोपाल चौधरी,एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री मिथलेश गौतम,पूर्व विधायक गोपाल धोबी,पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद अजमेरा,जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास,केकडी नगर पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल,सरवाड नगर पालिकाध्यक्ष विजय कुमार लड्ढा,सरवाड प्रधान किशन लाल बेरवा,पूर्व चेयरमैन किशन लाल डसानिया,रतन लाल नायक,निहाली देवी गुर्जर,जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल जेतवाल,जिला मंत्री सत्यनारायण चौधरी,पूर्व अध्यक्ष शांति लाल विनायका,बलराज मेंहरचंदानी,राकेश शर्मा,महेंद्र सिंह सावर,दिनेश तोतला,रामकिशन गुर्जर,इन्द्रनारायण गुर्जर,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर,मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,नरेंद्र सुवालका,रामस्वरूप गुर्जर,बालू राम पटेल,होनहार सिंह राठौड़,हंगामी लाल जाट,महामंत्री रामबाबू सांगरिया,उपाध्यक्ष रिखब धम्मानी,रमेश शास्त्री,महावीर साहू, मंचाशीन थे,निर्धारित समय पर शुभमुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारम्भ किया गया व प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका ने सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया।ईस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष सरश्वत ने कहा कि भाजपा राष्ट्रहित को लेकर चलने वाली कार्यकर्ताओ की पार्टी है जहां छोटे कार्यकर्ता को भी उच्च पद मिलता है अतः आप सभी ऐसे कार्यकर्ता को विजयी बनाकर पार्टी के विचार को आगे बढ़ाए,भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका ने कहा कि मेरे जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने जो सम्मान दिया ह वह आप सभी का सम्मान है और ये चुनाव आप सभी लड़ रहे है अतः आने वाली 7 दिसम्बर को अधिकसे अधिक मत भाजपा को दिलाकर विजयी बनाये में फिर पूरे 5 वर्ष आमजनता की सेवा में कोई कसर नही छोडूंगा,आमसभा को
सीसी बी अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी,किशनलाल डसानियाँ,मारकेश शर्मा,रामनिवास तेली,सत्यनारायण चौधरी,रामकिशन गुर्जर,रामस्वरूप गुर्जर,ताराचंद अजमेर,दिनेश तोतला,कैलाश राव ज्ञानेश्वर व्यास,रामबाबू सांगरिया,कन्हैयालाल जेतवाल,कैलाश ओझा सहित कई वक्ताओं ने संवोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका को विजयी बनाने का आव्हान किया।इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म भरने वाले आलोली के पूर्व सरपंच बिरदी चन्द कुमावत ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका के समर्थन में अपने नाम वापस लिया व कादेड़ा सीआर कादेड़ा से पंचायत समिति सदस्य कैलाश ओझा ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की साथ ही भोपो का बाड़ा स्वर के युवा कार्यकर्ता राकेश मीणा,लखमाराम मीणा,मुकेश मीणा,बबलू मीणा व सदापुर से रामावतार बेरवा गोपाल नायक व शंकर बेरवा ने अपने कई साथियो के साथ तथा बेरवा समाज अध्यक्ष केकडी लादु लाल बेरवा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारश्वत,युवा नेता मिथलेश गौतम, व भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में केकडी नगर के व्यापारियों उद्योगपतियों सहित गांव गांव ढाणी ढाणी से आये हजारो कार्यकर्ता व शुभचिंतक उपस्थित थे।संचालन महामंत्री अनिल राठी ने किया।

error: Content is protected !!