नून्द्रीमालदेव में मतदाता जागरूकता : रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

ब्यावर, 22 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) के अन्तर्गत ग्राम नून्द्रीमालदेव में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सुरेश चौधरी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नून्द्रीमालदेव के विद्यालय प्रागंण से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसको स्वीप टीम के प्रभारी पदम चंद जैन ने ’’ सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’ नारे के उद्घोष से साथ रवाना किया। रैली में स्वीप टीम के प्रभारी अधिकारी खीमराज कटारिया, देवकरण भाटी, कल्याण मल, बीएलओ दिनेश जोधावत, मोहन सिंह सुपरवाईजर, रामाअवतार कुमावत, शाला स्टाफ, ग्रामीण मतदाता व ग्रामवासियों ने भाग लिया। रैली के दौरान विभिन्न नारों में ’’ अजमेर जिले की क्या पहचान, शत-प्रतिशत हो मतदान’’ लोकतंत्रा की सुनो पुकार,मत खोना अपना अधिकार’’ घर-घर अलख जगायेंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे’’ जगे समाज की क्या पहचान, शत-प्रतिशत हो मतदान’’ जाति पे न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे ’’ बनाओ अपने मर्जी की सरकार, मिटाओं देश से भष्टाचार’’ जन-जन की यही पुकार, मत खोना अपना अधिकार उक्त नारे लगाते हुए मतदाता जागरूकता रैली गांव की मुख्य सड़कों व गलियों से जोर-शोर से निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इसी प्रकार रैली के पश्चात् ग्राम की चौपाल पर विद्यालय के पास मतदाता हस्ताक्षर अभियान के तहत मतदाता प्रतिज्ञा पर मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाएं गए तथा उन्हें मतदान आवश्यक करने का संकल्प दिलाया गया। खीमराज कटारिया ने मतदाताओं को इस बार ईवीएम के साथ वीवीपेट मशीन की जानकारी देते हुए वीवीपेट की कार्यप्रणाली समझाई। देवकरण भाटी ने दिव्यांग एवं विशेष योग्यजनों के लिए चुनाव आयोग द्वारा बूथ लाने व ले जाने के लिए ट्राई साइकिल, व्हील चेयर आदि की सुविधाएं व मतदान में इनकी प्राथमिकता की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन स्वीप टीम के कल्याण मल ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाकर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।–00–
ग्राम बाड़िया जग्गा में मतदाता जागरूकता हेतु वार्ता आयोजित
ब्यावर, 22 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) के अन्तर्गत ग्राम बाड़िया जग्गा (ढोसला) में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी वार्ता का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सुरेश चौधरी ने बताया कि ग्राम बाड़िया जग्गा (ढोसला) में स्वीप टीम द्वारा स्थानीय किरण बाई किन्नर की हवेली में मतदाता जागरूकता संबंधी वार्ता की जिसमें मतदान करने हेतु किन्नर समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया। किरण बाई ने संकल्प लिया कि में और मेरे सभी किन्नर समाज के सदस्यों को मतदान आवश्यक करने हेतु सहयोग कंरूगी। इस वार्ता में किन्नर समाज की प्रमुख किरण बाई, शब्बू बाई, डिम्पल बाई आदि ने भाग लिया।
इस मौके पर स्वीप टीम के प्रभारी हिंगलाज दान चारण(विकास अधिकारी जवाजा), स्वीप प्रभारी शलभ टण्डन, पदम चंद जैन, खीमराज कटारिया, देवकरण भाटी, कल्याण मल, ताराचंद जागिड़, नीलू सिंह रावत, संजय सिंह गहलोत तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण आदि उपस्थित हुए।–0

error: Content is protected !!