महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रिय अध्यक्ष की अजमेर यात्रा

महावीर इंटरनेशनल अजमेर संभाग के पदाधिकारीयो की सभा मेहरा बिल्डिंग अजमेर मे संपन्न हुयी । महावीर इंटरनेशनल अजमेर संभाग के संभागीय अध्यक्ष वीर अशोक कुमार गोयल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि संभागीय स्तर पर दिनांक 24.11.2018 को प्रातः 10.00 बजे दिवाली स्नेह मिलन का कार्यक्रम मेहरा बिल्डिंग अजमेर मे रखा गया है । अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्टी पदम चंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर महावीर ईंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रिय अध्यक्ष वीर विजय सिह बापना की अधिकारिक यात्रा भी होगी ।
इस दिवाली स्नेह मिलन पर संभाग के 29 केंद्रो से करीबन 125 पदाधिकारी व सदस्य करीबन भाग लेंगे । इस अवसर पर संभाग मे विभिन्न केंद्रो द्वारा 2017-19 टर्म मे किये गये सेवा कार्यो का लेखा जोखा व भविष्य मे किये जाने वाले सेवा कार्यो जैसे कि रक्तदान शिविर, पोधारोपण, रोको थेलेसीमिया कार्यशाला, निशुल्क डस्ट एलर्जी हेतु दवा वितरण कैम्प, पाठशालाओ मे गणवेश व पाठ्य सामग्री वितरण इत्यादि सेवा कार्यो का एजेंडा भी अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रस्तुत किया जायेगा । अंतरराष्ट्रिय अध्यक्ष से भविष्य मे किये जाने वाले सेवा कार्यो के लिये मार्ग दर्शन भी लिया जायेगा ।
संभागीय मीटिंग मे पदम चंद जैन, अशोक गोयल, जिनेश सोगानी, एन के रांका, मुकेश ओस्तवाल, मनीष संकलेचा , अशोक छाजेड़, गजेंद्र पंचोली, कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, राज कुमार गर्ग, विजय जैन पांड्या इत्यादि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!