सीसवाली थानाधिकारी को 20 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ा

फ़िरोज़ खान
सीसवाली22 नवंबर । सीसवाली पुलिस थाने के थानाधिकारी सत्यनारायण सिंह को एसीबी की स्पेशल यूनिट कोटा टीम के सीआई रमेशचंद्र आर्य ने 20,हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । एसीबी टीम के सीआई रमेशचंद्र आर्य ने बताया कि परिवादी पवन कुमार ने 16 नवंबर को एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की में ईंट सीमेंट रेत सप्लाय का कार्य करता हूं । मेरे पास छ ट्रेक्टर ट्रॉली है । थाना सीसवाली इलाके में पाटूनंदा के पास मेरे ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी खा गए थे । जिसमें सीसवाली थाना अधिकारी ने रेत भरवाकर अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कर लिया व थानाधिकारी मेरे ईंट सीमेंट व रेत सप्लाय के ट्रेक्टर को उनके थाना इलाके में निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में अवैध रूप से 20,000 हजार रुपये महीने की बंदी की मांग कर रहे हैं । रिपोर्ट पर 16 नवंबर को गोपनीय सत्यापन करवाया गया । सत्यापन थानाधिकारी द्वारा दलाल जमनालाल के समक्ष परिवादी पवन कुमार से 20,000 रुपए मासिक बंदी की डिमांड की गई । सत्यापन में मामला सही पाया जाने पर गुरुवार 22 नवंबर को ट्रेप की कार्यवाही की गई । ट्रेप कार्यवाही सत्यनारायण सिंह थानाधिकारी थाना सीसवाली को दलाल जमनालाल मीणा के मार्फत बीस हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया । एसीबी टीम में रमेशचंद आर्य पुलिश निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट कोटा व सुरेश कुमार हेड कांस्टेबल, नरेन्द्र सिंह, भारत सिंह पवन कुमार, दिग्विजय सिंह, सुमेर सिंह ,दिलीप कुमार कांस्टेबल के द्वारा ट्रेप कार्यवाही की गई ।

error: Content is protected !!