मतदाता जागरूकता के लिए सरगम सप्ताह शुरू

अजमेर, 25 नवम्बर। अजमेर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जागरूकता बढाने के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत सरगम सप्ताह आज से शुरू हो गया। सप्ताह के तहत सारेगामापाधानि की स्वर लहरियों के अनुसार प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियां होगी। पहले दिन शहरी मतदाताओं को लक्षित कर कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि सरगम सप्ताह के तहत पहले दिन 25 नवम्बर को साथी कदम बढाना, वोट डाल कर आना के संदेश के साथ किशनगढ में कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया। कल 26 नवम्बर को राज्यकर्मी और सर्विस वोटर के लिए बैण्ड वादन तथा शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा, का संदेश राष्ट्र के सम्मान में, लोकतंत्रा की शान में रखा गया है। इसी तरह 27 नवम्बर को ग्रामीण मतदाताओं को लक्षित कर वोट बारात निकाली जाएगी, इसका संदेश गायेंगे बजायेंगे, वोट डालने जाएंगे, रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को महिलाओं को लक्षित कर रंगोली प्रतियोगिता, म्हारो वोट म्हारो हक के संदेश के साथ आयोजित होगी। इसके पश्चात् 29 नवम्बर को पुरूष मतदाताओं को लक्षित कर वोट मैराथन आयोजित होगी, इसका सदंेश पढ़ कर, परख कर, वोट डालेंगे समझकर, रहेगा। आगामी 30 नवम्बर को दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाईकिल रैली तथा 01 दिसम्बर को नवयुवकों के लिए मोटर साईकिल रैली निकाली जाएगाी। इनके संदेश धन से ना धान से, वोट करेंगे ध्यान से तथा निकलेंगे हम शान से, वोट डालने मान से, रखे गये हैं। प्रत्येक दिन अलग अलग कलर थीम रखी गयी है।

एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 25 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विधानसभावार एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि किशनगढ में एडीए उपायुक्त श्री अशोक कुमार, एडीए उपायुक्त श्री नाथूलाल राठी, राजस्व मण्डल के उपनिबंधक सुरेश कुमार सिंधी, प्रोटोकोल अधिकारी जगदीश चंद हेडा नियुक्त किया गया है।
पुष्कर में उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ श्री अशोक कुमार, प्रशिक्षु आई.ए.एस. सहायक कलक्टर सुश्री तेजस्वी राणा, उप निदेशक (क्षेत्राीय), स्थानीय निकाय विभाग श्री किशोर कुमार तथा अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सुश्री ज्योति ककवानी का नियुक्त किया गया है।
इसी तरह अजमेर उतर में अतिरिक्त कलक्टर श्री अबु सुफियान चौहान, सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुश्री निधि सिह, राजस्व अपील अधिकारी श्री भंवरलाल मेहरड़ा तथा अजमेर दक्षिण आर.पी.एस.सी. उप सचिव दीप्ति शर्मा, एडीए सचिव हेमन्त स्वरूप माथुर, जिला आबकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि नसीराबाद में पीसांगन उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी, नगर निगम आयुक्त हिमांशु गुप्ता, राजस्व मण्डल उपनिबंधक नीतू यादव तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चौधरी को एरिया मजिस्ट्रेट लगाया गया है। ब्यावर में महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, नगर निगम उपायुक्त करतार सिंह, एडीए आयुक्त नमित मेहता तथा राजस्व मण्डल उप निबंधक सीमा शर्मा को लगाया गया है। मसूदा में नगर परिषद उपायुक्त सुखराम खोखर, उपनिबंधक महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर अनिता चौधरी तथा उपखण्ड अधिकारी भिनाय नन्द किशोर राजोरा को एरिया मजिस्ट्रेट लगाया गया है। केकडी में उपखण्ड अधिकारी सरवाड श्री खेमा राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री अरूण गर्ग तथा अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग अजमेर श्री कैलाशचन्द लखारा को एरिया मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

error: Content is protected !!