ब्यावर खास ग्राम पंचायत में रैली व रंगोली कार्यक्रम का आयोजन

ब्यावर, 29 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा (103) के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत ब्यावर खास ग्राम पंचायत में रैली व रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य भारत सुवासिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर खास ने ’’अजमेर जिले की क्या पहचान शत-प्रतिशत हो मतदान’’ नारे के साथ को रवाना किया। रैली गांव की मुख्य चौपाल से रवाना होकर मुख्य सड़कों होती हुई स्थानीय शाला प्रागंण में पहुंची।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि गांव की महिला मतदाताओं के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई। स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी कल्याणमल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित मतदाताओं, शाला स्टाफ, छात्रा-छात्राओं के समक्ष चुनावी प्रकिया, ईवीएम व वीवीपेट मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही चुनाव संबधी दस्तावेज आईडी, दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, एएसडी मतदाताओं संबंधी जानकारी व उनकी चुनाव में भागीदारी आदि के बारे में अवगत कराया।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय शाला के श्री सुवासिया ने छात्रा- छात्राओें को चुनाव प्रकिया का डेमो करवाकर चुनावी प्रकिया समझाई। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित मतदाताओें को मतदान करने की शपथ दिलवाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्वीप प्रभारी हिंगलाज दान चारण (विकास अधिकारी जवाजा), शलभ टण्डन, ग्रामीण मतदाता, शाला स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित हुए। –00- –
सरगम सप्ताह के तहत मतदाता मैराथन दौड़ का आयोजन
ब्यावर, 29 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा (103) के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम मेडिया में रंगोली व सरगम सप्ताह के तहत ’गा’ यलो थीम पर ’’पढ़कर परख कर वोट डालेगें समझ कर’’ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर श्री सुरेश चौधरी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेड़िया से प्रारंभ होकर भोमियाजी के थान के समीप मानव श्रृंखला के रूप में मैराथन दौड़ परिवर्तित हुई। मतदाता दौड़ में इस शाला के छात्रा- छात्राओं, शाला स्टाफ, गायत्रा पब्लिक स्कूल, स्टार स्टेप्स स्कूल, निजी आईटीआई के छात्रा- छात्राओं व पीईईओं छापरों का बाड़िया श्रीमती निधि चौहान, संस्था प्रधान गोपाल लाल शर्मा , ग्रामवासी एवं सबंधी संस्थाओं के स्टाफ व मतदाताओं ने भाग लिया। मैराथन दौड के पश्चात शाला प्रागंण में मतदाताओं के सहयोग सें आकर्षक रंगोली तथा छात्रों द्वारा पिरामिड वोट के रूप में बैठाकर मतदान करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप टीम के कल्याण मल ने किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती निधि चौहान ने मतदाताओें को श्त प्रतिशत करने का आव्हान करते हुए मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शाला स्टाफ, आईटीआई के छात्रा- छात्राएं , विभिन्न शालाओें के संस्था प्रधान एवं स्वीप प्रभारी हिंगलाज दान चारण (विकास अधिकारी जवाजा), शलभ टण्डन, ग्रामीण मतदाता आदि ने भाग लिया।–0- –

error: Content is protected !!