मतदाता जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

ब्यावर, 30 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा (103) के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोहाना में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि मतदाता रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोहाना से आरंभ की गई जिसे चिमना राम बालोटिया व्याख्याता ने ’’ छोड़ों अपने सारे काम, सबसे पहले करो मतदान’’ का नारा लगाकर व विशिल बजाकर रवाना किया। रैली ग्राम की मुख्य सड़कों, आईटीआई सेन्टर, गलियों तथा बाड़ियों से गांव की चौक में पहुंची। रैली के पश्चात् मतदाताओं की एक सभा का आयेजन किया गया जिसमें बीएलओ रूपाराम सिरवी ने ग्रामवासियों एवं मतदाताओं को विधान सभा चुनाव 2018 में 7 दिसम्बर को मतदान दिवस के मौके पर मतदान अवश्य करने एवं अजमेर जिले में इस बार शत् प्रतिशत मतदान बढ़ाने हेतु सभी मतदाताओं से आह्वान किया।
इस सभा को सम्बोधित करते हुए स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी कल्याण मल ने ईवीएम व वीवीपेट की विस्तृत जानकारी दी तथा चुनाव आयोग द्वारा इस बार दिव्यांगों, विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए चुनाव बूथ तक लाने व ले जाने के लिए वाहन, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर की व्यवस्था किए जाने व उन्हें मतदान करने में प्राथमिकता देने की जानकारी दी।
इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम पचांयत गोहाना में सरगम सप्ताह के छठे दिन कलर थीम औरेंज ’’ धन से ना धान से, वोट करेगें ध्यान से’’ के साथ समस्त दिव्यांगों की ट्राई साईकिल रैली निकाली गई। जिसे गांव के ऑटो ट्राई साईकिल चालक मोहन सिंह ने ’’ भारत माता की जय’’ उद्घोष के साथ रवाना किया। रैली ग्राम के मुख्य चौराहे से रवाना होकर गांव की मुख्य सड़कों एवं गलियों से होती हुई पुनः गांव की चौपाल पर पहुंची। साथ ही कार्यक्रम के तहत गांव की चौपाल पर स्वीप टीम द्वारा लगाए गए मतदान प्रतिज्ञा बैनर पर सभी मतदाताओं ने हस्ताक्षर करके मतदान अवश्य करने की शपथ ली। इस मौके पर स्वीप प्रभारी हिंगलाज दान चारण (विकास अधिकारी जवाजा), शलभ टण्डन, दिव्यांग ग्रामीण मतदाता, बीएलओ एवं शाला स्टाफ आदि मौजूद हुए। –00- –

error: Content is protected !!