डिस्कॉम मुख्यालय पर अठारहवीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

अजमेर, 30 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निगम मुख्यालय भवन पर शुक्रवार 30 नवम्बर को अठारहवीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई। बैठक अध्यक्ष डिस्कॉम्स आर. जी. गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निदेशक (वित्त) एस. एम. माथुर ने निगम के वर्ष 2017-18 के वार्षिक लेखों की स्थिति की जानकारी दी। साथ ही इन लेखों पर महालेखाकार की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसको विस्तृत चर्चा के पश्चात् अंशधारकों द्वारा अंगीकृत किया गया।
बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू, निदेशक (वित्त) एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) के. पी. वर्मा, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी (लेकपे) बी.एल.शर्मा, राज्यपाल की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि मेवाराम जाट, संयुक्त शासन सचिव (वित्त विभाग) ने भाग लिया।
—000—
अधीक्षण अभियंता एस. एस. सिन्हा एवं के. पी. दुबे निगम सेवा से सेवानिवृत्त
अजमेर, 30 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के पंचशील स्थित कॉरपोरेट कार्यालय से अधीक्षण अभियंता श्री एस. एस. सिन्हा (एम एण्ड पी), श्री के. पी. दुबे (आईटी), कनिष्ठ लिपिक श्री दीपक सेन कार्यालय सचिव प्रशासन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री दयाकृष्ण पाण्डेय शुक्रवार 30 नवम्बर निगम सेवा से सेवानिवृत हुए। जिन्हें निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी ।
प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पद पर रहते हुए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रशंसा की व उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश खण्डेलवाल ने किया।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, मुख्य अभियंता श्री वी. एस. भाटी, अति. मुख्य अभियंता श्री एन. एस. निर्वाण, श्री एस. एस. मीणा, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. जैन, श्री एम. के. गोयल, श्री बी. एल. शर्मा, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा सहित मुख्यालय भवन पर कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!