द ट्री हाउस स्कूल में मनाया गया स्थापना दिवस

शनिवार 1 दिस. को देलवाड़ा रोड स्थित द ट्री हाउस विद्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमे रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल व ट्री हाउस के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी अभिभावकों तथा मेहमानों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती के एम जिंदल, डायरेक्टर नोबल इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर, ऋतु अग्रवाल, केंद्र प्रमुख, द ट्री हाउस, प्रधानाध्यापिका रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल, श्री सुरेशचंद रायपुरिया तथा श्री सुरेश जालान द्वारा द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम नेहल शर्मा द्वारा ईश वंदना प्रस्तुत की गई, तत्पश्चात नृत्य प्रशिक्षक रवि प्रजापति द्वारा प्रशिक्षित छोटे छोटे बच्चों ने वन्दे मातरम, पापा की परी हूँ मैं, हनी बनी, स्कूल चले हम गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी, ‘लुक छुप न जाओ जी’ गाने पर नन्हे मुन्नों ने कठपुतली नृत्य प्रस्तुत किया, ‘मेरी लाड़की’ गाने पर नृत्य द्वारा सभी माताओं के प्रति सम्मान प्रकट किया गया, देश मे हो रही छोटी छोटी लड़कियों के बलात्कार की घटनाओं के प्रति आक्रोश को नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा स्केट्स पर विभिन्न प्रस्तुति दी जिसके प्रशिक्षक श्री आदिश जैन है, श्री अतुल भाटी द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने कराटे प्रस्तुति दी जिसमे ट्री हाउस के छोटे छोटे बच्चों ने अपने पैरों से ट्यूब लाइट तोड़े। इसके साथ ही 8 वर्षीय बालक दक्ष अंगीरा द्वारा आग व तलवार के साथ करतब दिखाए, जिसको देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। बच्चों को वर्ष भर में हुई प्रतियोगिताओं के लिए सार्टिफिकेट दिए गए तथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड वैष्णवी सिंह पुत्री श्री नितिन पवार को दिया गया।मंच उदघोषक श्री निखिल जैन द्वारा सुंदर एंकरिंग की गई,उनका साथ सुश्री शालिनी जैन तथा ऋत्विका अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ अदिति मित्तल, अंकुर बाफना, दिव्या कुमावत, प्रीति शर्मा, सोनिया साधनानी, मन्कू शर्मा, पूजा शर्मा मौजूद रहे व कार्यक्रम को सफल बनाने में मददगार रहे। अंत मे ऋतु अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

error: Content is protected !!