जादूगर के वक्तव्य का सार “आईना आपका ही चेहरा दिखाता है, दूसरों का नहीं”

बीकानेर । राजस्थान में कांग्रेस के सीएम के चेहरे की बात करने वाले खुद यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनावों में अपनी पार्टी के सीएम के चेहरे की घोषणा पहले क्यों नहीं करते ? ऐसी ही तल्खी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा ही कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने। राजस्थान की राजनीति में जादूगर कहे जाने वाले गहलोत ने अपनी चिर परिचित शैली में संकेत देते कहा कि वे जुमले बोलने वाले नेता हैं। वे जब कहते हैं कि हमने पचास सालों का काम पांच साल में कर दिया तो मुझे इन पर हंसी आती है। इन्हें दूसरों का इतिहास देखने से पहले खुद का इतिहास देखना चाहिए। गहलोत ने कहा कि इतिहास को तोडऩे-मरोडऩे वाले ये लोग कभी खुद का इतिहास नहीं बना पाएंगे। गहलोत ने रविवार सुबह यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीकानेर की रेल फाटकों की समस्या को 1980 से फैलत हुए देखने और समाधान के लिए किए गए प्रयासों को रेखांकित करते करते भरोसा दिलाया कि चुनाव के बाद वे इस मुद्दे पर बीकानेरियन के साथ आफ दी रिकॉर्ड कैमरे, कागज-कलम के बिना बात करके समस्या निवारण की राह प्रशस्त करने में कसर न रखेंगे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, हाजी जिया-उर-रहमान आरिफ, प्रत्याशियों समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

– ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!