ब्यावर, 03 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय निःशक्त जन दिवस पर स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता रैली व मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम ) सुरेश चौधरी ने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय विकलांग दिवस के मौके पर दिव्यांग मतदातता जागरूकता रैली को निःशक्तजन सेवा समिति के पप्पू पहलवान ने हरी झण्ड़ी दिखाकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी ब्यावर के खेल मैदान से रवाना किया । स्वीप प्रकोष्ठ के कल्याणमल सानिध्य में रैली निकाली गई । रैली छावनी रोड, भगत चौराहा, मुख्य डाकघर होते हुए मुख्य मार्ग से उपखण्ड़ कार्यालय मे पहुंची।
श्री सुरेश चौधरी ने रैली में शामिल समस्त जागरूक दिव्यांग मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए चुनाव आयोग द्वारा इस बार उन्हें मतदान बूथ पर मतदान करने में प्राथमिकता एवं बूथ तक लाने व ले जाने हेतु वाहन, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया।
अन्तराष्ट्रीय निःशक्त दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदीप शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी ब्यावर ने दिव्यांग मतदाता एवं मतदाताओं को शपथ दिलाकर सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा विधानसभा आम चुनाव 2018 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने की अपील की।
कार्यक्रम में स्वीप प्रकोष्ठ के कल्याण मल ने मतदान की प्रकिया की विस्तृत जानकारी देते हुए इस बार चुनाव आयोग द्वारा वोटिग कर्पाटमेंट में बैलेट यूनिट के साथ वीवीपेट मशीन भी होगी जिससे मतदाता अपने दिए गए मत की पृष्टि कर सकेंगे की जानकारी दी। इस मौके पर निःशक्तजन सेवा समिति ब्यावर के अध्यक्ष पप्पू पहलवान, उपाध्यक्ष पुरूषोतम उर्फ बंटी, सुश्री एकता गहलोत, राजेन्द्रिंसंह , मुकेश बोहरा, राधेश्याम, श्रीमती अनिता खूबचंदानी, कविता प्रजापत, पुष्पादेवी, रिंकू कंवर , कल्याण सिंह सांगेला आदि उपस्थित थे। –00-
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत
डेमो छात्रा प्रतिनिधि चुनाव प्रक्रिया समझाई
ब्यावर, 03 दिसम्बर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीसीएल अजमेर द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब गठन के द्वारा चुनावी प्रक्रिया समझाने के लिए सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्यावर खास में छात्रा प्रतिनिधि चुनाव डेमो का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी चुनाव की प्रक्रिया को बेहत्तर तरीके से समझा सकें व अपने ग्रामीण मतदाताओं को, अभिभावकों को सरल तरीके से चुनाव प्रक्रिया समझाकर जागरूक कर सकेंगे।
प्रधानाचार्य भारत कुमार सिवासिया के अनुसार छात्रा-छात्राओं को प्रतिनिधि के चुनाव की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष रूप में प्रस्तुत चुनावी प्रक्रिया, उपकरण, मतदान दल व उनके द्वारा की जाने वाली सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसमें सभी छात्रा-छात्राओं ने रूचि लेकर बड़ी उत्सुक से मतदान की प्रक्रिया को करके एवं सम्पूर्ण भागीदारी के साथ ग्रहण किया।
इस मौके पर समस्त विद्यार्थियों को आगामी 7 दिसम्बर 2018 को मतदान दिवस पर चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करवाने में अपने क्षेत्रा के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दृढ़ संकल्प किया। इस प्रक्रिया में सहयोग करने हेतु समस्त शाला स्टाफ का आभार व्यक्त किया।–00