सीसवाली में ईदमिलादुन्नबी का जलसा सम्पन्न

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 3 दिसंबर ।कस्बे में रविवार बाद नमाज ईशा मदरसा अनवारुल उलूम के वसीय मैदान पर जश्ने ईदमिलादुन्नबी का जलसा सम्पन्न हुआ । जिसमें समाज की सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया । अहले जमात ईदगाह कमेठी के सेकेट्री इनायत हुसैन ने बताया कि जल्शे में हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती शाह आलम साहब व मौलाना सईद मुख्तार साहब ने बेहतरीन तक़रीर पेश की जलसा रात 1 बजे तक चला जिसमे कसीर तादाद में लोग जमा हुए ।
अंत में ईदगाह कमेटी सीसवाली के सदर जनाब अब्दुल गफूर अंसारी साहब ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और लोगों से हज़रत मुहम्मद स्वलल्लाहु अलही व सल्लम के बताए हुए तरीकों पर चलने की अपील की।

error: Content is protected !!