विकास के लिए भाजपा का फिर जीतना जरूरी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 3 दिसम्बर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याषी एवं षिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि अजमेर और प्रदेष के निरंतर विकास के लिए भाजपा का निरंतर जीतना व सत्ता में आना जरूरी है, ताकि विकास का क्रम बना रहे और निरंतरता नहीं टूटे। यदि निरंतरता टूट गई तो अजमेर काफी पिछड़ जाएगा।
देवनानी सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में अजमेर का तेजी से विकास हुआ है। इसके लिए वे निरंतर सतत प्रयत्नषील रहे हैं। ब्राह्मणी नदी का पानी बीसलपुर बांध तक पहुंचाने के लिए करीब 6 हजार करोड़ रूपए की महत्वाकांक्षी परियोजना सरकार द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है। इस परियोजना को जल्द अमल में लाना बहुत जरूरी है और यह काम तब ही संभव होगा, जब अजमेर और प्रदेष में इस बार भी पूर्ण बहुमत से भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेष सहित अजमेर के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं और कुछ भविष्य में लागू होने वाली हैं। जो योजनाएं लागू होने वाली हैं, उनके सफल क्रियान्वयन तब ही संभव होगा, जबकि अजमेर में फिर से भाजपा का परचम लहराएगा। ब्राह्मणी नदी का पानी बीसलपुर बांध तक पहुंचने पर अजमेर शहर ही नहीं, पूरे जिले के साथ-साथ आसपास के इलाकों में नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध होने लगेगा। इससे अजमेर का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।
ताकि एलिवेटेड रोड का सपना जल्द हो पूरा-देवनानी ने कहा कि एलिवेटेड रोड भी न केवल अजमेर की महत्वपूर्ण योजना है, बल्कि इसका निर्माण पूरा होने से शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले स्टेषन रोड, कचहरी रोड और पृथ्वीराज मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा और आमजन को आवागमन में काफी सुविधा व सहूलियत होगी। एलिवेटेड रोड अजमेर शहर की दषकों पुरानी मांग है, जो अब फलीभूत व साकार होने लगी है। वे चाहते हैं कि एलिवेटेड रोड तय समय अवधि में पूरा हो। यह भी तभी संभव होगा, जब जनता भाजपा का साथ देगी।
षिक्षा के क्षेत्र में पहले पायदान पर आना जरूरी-उन्होंने कहा कि अजमेर को एजूकेषन हब के रूप में विकसित करने के साथ पूरे प्रदेष में षिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया गया है। वर्ष 2003 से 2008 तक जब भाजपा की सरकार थी, तब षिक्षा के क्षेत्र में प्रदेष पूरे देष में तेरहवें स्थान पर आ गया था। लेकिन वर्ष 2008 से 2013 तक कांग्रेस के शासनकाल में यह स्थान फिसल कर 26वें स्थान पर आ गया था। वर्ष 2013 में फिर से भाजपा की सरकार बनी, तो षिक्षा पर फोकस किया गया। उन्होंने जब बतौर स्वतंत्र प्रभार षिक्षा राज्यमंत्री का दायित्व संभाला, तब अजमेर सहित पूरे प्रदेष में षिक्षा का ढांचा बिगड़ा हुआ था, जिसे अथक प्रयासों से सुधार गया है। यही कारण है कि अब षिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान दूसरे पायदान पर आ गया है। कहीं फिर से अजमेर और प्रदेष षिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ ना जाए, इसलिए अजमेर में भाजपा का जीतना निहायत जरूरी है। अजमेर और प्रदेष में भाजपा के जीतने व सरकार बनने पर उनका लक्ष्य राजस्थान को प्रदेष में षिक्षा में पहले पायदान पर लाना रहेगा।
व्यापक जनसम्पर्क, केलों से तोला-देवनानी ने सोमवार को वैषाली नगर स्थित एक जिम पर पहुंच कर वहां रोजाना कसरत करने वाले लोगों से मुलाकात की। उनके साथ राजेष शर्मा, राजीव भारद्वाज, दौलत खेमानी, राहुल भारद्वाज, रोहित यादव, षिव सैनी आदि भी थे। देवनानी ने फाॅयसागर रोड स्थित अरावली विहार काॅलोनी, गोटा काॅलोनी व कीर्ति नगर में मतदाताओं से सम्पर्क कर मत व समर्थन मांगा। इन काॅलोनी के लोगों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें केलों से तोला। जनसम्पर्क के दौरान शेमषेर सिंह रावत, महेंद्रसिंह रावत, शक्तिसिंह कच्छावा, गोविंदराम साहू, तीर्थ विजारिया, सागर भटनागर, महासिंह, मनीष शर्मा, जयसिंह, संदीपसिंह राठौड़, विनीतसिंह, रोहितसिंह, दीपेंद्रसिंह नरूका, फतेहसिंह, गामासिंह, भागीरथसिंह, हिमांषु भारद्वाज, खुषाल कुमार, सत्येंद्र डाणी, दषरथसिंह राठौड़ आदि भी साथ रहे। वार्ड संख्या 5 में कार्यकर्ताओं ने देवनानी को रथ में बैठाकर जनसम्पर्क कराया। इसी वार्ड में उन्हें केलों से तोला गया और तलवार भेंट की गई। उनके साथ सुलोचना शुक्ला, विनीत पारीक, रष्मि शर्मा, सुधा शुक्ला, कल्लू बंजारा, बद्रीप्रसाद शर्मा, सियाराम, मनोज शर्मा, मिट्ठू रावत, मुकेषकुमार, बिहारीकुंज, हेमराज, नृसिंह बंजारा, गजेंद्रसिंह, अषोक टांक, रामदयाल जांगिड़, विनोद सोनी, विष्णु कौषिक, तारा रावत, कालूराम मेहरा, मीनाक्षी, त्रिलोक सोनी, अषोक शर्मा, माणकचंद बंजारा, सुरेष नवाल, चंद्रप्रकाष आदि भी रहे।
गुड़, लड्डू व केलों से तोला-पेराफेरी गांवों में जनसम्पर्क के दौरान देवनानी को भाटी की डांग में केलों, बोराज हथाई पर गुड़ व काजीपुरा हथाई में गुड़ व लड्डुओं से तोला गया। ग्रामीणों ने उन्हंें पूर्ण मत व समर्थन देने का भरोसा दिलाया। जनसम्पर्क के दौरान पीसांगन के प्रधान अषोक सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य शेमषेर सिंह रावत, महेंद्रसिंह रावत, शंकरसिंह रावत, सरपंच मतिया भाट, गामासिंह, लालसिंह, बन्ने शर्मा, सागर भटनागर, जयसिंह, संजय गोस्वामी, चेतनसिंह बीनू रावत, पंकजसिंह, कल्याणसिंह रावत, भागचंद रावत, सुखदेव सिंह, नरेंद्रसिंह, दूधासिंह लम्बरदार, राजेंद्र रावत, भंवरसिंह चैहान, महासिंह, मुरलीधर, अर्चनकुमार, गुलाबसिंह, मदनसिंह, तारा रावत, मंगलसिंह रावत, कालूसिंह रावत, कानसिंह पटेल, छेलालाल, लक्ष्मणसिंह, मिट्ठूलाल, बीरमसिंह, बंषीलाल, शैतानसिंह आदि भी मौजूद रहे।
21 किलो की माला पहनाई-वार्ड 51 में हाथीभाटा, सुंदर विलास आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्हें 21 किलो की माला पहनाई गई। उनके साथ पार्षद अनीष मोयल, विक्की सेन, देवेंद्र बंजारा, प्रषांत शर्मा, मयंक मित्तल, तुषार कपूर, रजत कपूर, गौरव यादव, हरेंद्र यादव, संजय दाधीच, सुनील बंजारा, रजत चैहान, सुरेंद्र माथुर, संजय शर्मा, कपिल शर्मा, इषान मेघवंषी, राजमुकुट यादव, रष्मि शर्मा, सावित्री शर्मा, पृथ्वीराज यादव, दिलीपसिंह हुर्रा, रमेष शर्मा, किषनलाल साहू, राजेंद्र ईनाणी, कपिल सांखला, अमित यादव, गजेंद्रसिंह, जितेंद्र यादव, सुरेंद्र जैन, सतीष बनिया, नितेष बनिया, राहुल मेहरा, देवराज शर्मा, विजय लक्ष्मी विजय, सलौनी जैन, इषरत परवीन, मुन्नी देवी, राजू सांखला, शंकरसिंह यादव, हेमेंद्र सोनी, प्रेम गुप्ता, गजेंद्र गहलोत आदि भी रहे।
दुकानदारों से किया सम्पर्क-देवनानी ने पुरानी मंडी, कायस्थ मौहल्ला, खजाना गली आदि बाजारों में जाकर प्रत्येक दुकानदार से सम्पर्क किया। उनके साथ पार्षद भागीरथ जोषी, के.के. त्रिपाठी, अमित परिहार, मंगल कच्छावा, अजय शर्मा, गोपाल चैहान, संजय गर्ग, गोविंद बंसल, अष्विनी मारोठिया, अजय शर्मा, ललित अग्रवाल, राजेंद्र गहलोत आदि भी रहे।
कार्यालय प्रभारी

शाह का रोड शो कल, भाजपा पदाधिकारियों को बांटीं जिम्मेदारियां
अजमेर, 3 दिसम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बुधवार को अजमेर में होने वाले रोड शो की तैयारियों के लिए सोमवार को होटल कनक सागर में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों और शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में सभी से रोड शो को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं व आमजन को लाने के लिए निर्देष दिए गए।
बैठक में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याषी व षिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने सभी पदाधिकारियों, पार्षदों और शक्ति केंद्र प्रभारियों को रोड शो की जिम्मेदारियां बांटीं। साथ ही सभी से चुनाव में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। बैठक में भाजपा प्रदेष महामंत्री मीनू सहरावत, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, रमेष सोनी, संजय खण्डेलवाल, दीपेन्द्र लालवानी, रविन्द्र जसौरिया, राजेष शर्मा, राजकुमार ललवानी, योगेष शर्मा, रष्मि शर्मा, गंगाराम सैनी, धर्मराज गौतम, दीपक शर्मा, महेन्द्र जैन मित्तल, राजेन्द्र पंवार, धर्मपाल जाटव, राजकुमार साहू, भारती श्रीवास्तव, जे.के. शर्मा, सुखदेव रावत, राजेन्द्र राठौड़, अनीष मोयल, भागीरथ जोषी, के.के. त्रिपाठी, धर्मेन्द्र शर्मा, दीपेन्द्र लालवानी, प्रकाष मेहरा, चन्द्रेष सांखला आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा, शहर भाजपा महिला मोर्चा व अन्य अग्रिम संगठनों की हुई बैठक में रोड शो को सफल बनाने का निर्णय किया गया। युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक व महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष रष्मि शर्मा ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटी हैं।

error: Content is protected !!