अजमेर जिले में 71.42 प्रतिशत मतदान

जिले में 13 लाख 28 हजार 203 मतदाताओं ने किया मतदान
अजमेर, 09 दिसम्बर। अजमेर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया हैं। जिले में 18 लाख 59 हजार 799 मतदाताओं में से 13 लाख 28 हजार 203 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में कुल मतदाताओं में से 9 लाख 45 हजार 300 पुरूष व 9 लाख 14 हजार 488 महिला एवं 11 ट्रांसजेण्डर मतदाता है। इनमें से 6 लाख 85 हजार 814 पुरूष व 6 लाख 42 हजार 385 महिला एवं 4 ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में 71.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। पुरूषों का 72.55, महिलाओं का 70.25 तथा ट्रांसजेण्डर का 36. 36 प्रतिशत मतदान रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुरूषों का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रा में 79.13 प्रतिशत तथा न्यूनतम ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा में 65.14 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार सर्वाधिक महिलाओं ने नसीराबाद में 78.14 तथा न्यूनतम अजमेर उत्तर में 61.34 प्रतिशत रहा।
किशनगढ़
इस बार किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 62 हजार 569 में से एक लाख 94 हजार 729 मतदाताओं यानि 74.16 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां एक लाख 35 हजार 14 पुरूष मतदाताओं में से एक लाख 2 हजार 821 एवं एक लाख 27 हजार 555 महिला मतदाताओं में से 91 हजार 908 ने मतदान किया । किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में 10 बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
पुष्कर
पुष्कऱ विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 29 हजार 809 में से एक लाख 71 हजार 761 मतदाताओं यानि 74.74 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां एक लाख 17 हजार 646 पुरूष मतदाताओं में से 90 हजार 250 एवं एक लाख 12 हजार 162 महिला मतदाताओं में से 81 हजार 510 एवं एक में से एक ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया । पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा में 5 बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
अजमेर उत्तर
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 06 हजार 73 में से एक लाख 31 हजार 383 मतदाताओं यानि 63.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां एक लाख 3 हजार 615 पुरूष मतदाताओं में से 68 हजार 537 एवं एक लाख 2 हजार 449 महिला मतदाताओं में से 62 हजार 844 तथा 9 ट्रांसजेण्डर में से 2 ने मतदान किया ।
अजमेर दक्षिण
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 2 हजार 129 में से एक लाख 36 हजार 205 मतदाताओं यानि 67.39 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां एक लाख एक हजार 840 पुरूष मतदाताओं में से 70 हजार 472 एवं एक लाख 289 महिला मतदाताओं में से 65 हजार 733 ने मतदान किया ।
नसीराबाद
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 14 हजार 441 में से एक लाख 68 हजार 650 मतदाताओं यानि 78.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां एक लाख 9 हजार 149 पुरूष मतदाताओं में से 86 हजार 370 एवं एक लाख 5 हजार 291 महिला मतदाताओं में से 82 हजार 279 एवं एक में से एक ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रा में 27 बूथों पर 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ।
ब्यावर
ब्यावऱ विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 44 हजार 199 में से एक लाख 63 हजार 275 मतदाताओं यानि 66.86 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां एक लाख 23 हजार 238 पुरूष मतदाताओं में से 80 हजार 282 एवं एक लाख 20 हजार 961 महिला मतदाताओं में से 82 हजार 993 ने मतदान किया । ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा में एक बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
मसूदा
मसूदा विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 56 हजार 778 में से एक लाख 83 हजार 836 मतदाताओं यानि 71.59 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां एक लाख 31 हजार 94 पुरूष मतदाताओं में से 94 हजार 797 एवं एक लाख 25 हजार 684 महिला मतदाताओं में से 89 हजार 39 ने मतदान किया । मसूदा विधानसभा क्षेत्रा में 9 स्थानों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
केकड़ी
केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 43 हजार 801 में से एक लाख 78 हजार 364 मतदाताओं यानि 73.16 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां एक लाख 23 हजार 704 पुरूष मतदाताओं में से 92 हजार 285 एवं एक लाख 20 हजार 97 महिला मतदाताओं में से 86 हजार 79 ने मतदान किया । केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा में 4 बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

दिव्यांगों की भी अच्छी भागीदारी
अजमेर, 9 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव में दिव्यांगों ने भी अच्छी भागीदारी निभाई है। जिले में 21 हजार 912 दिव्यांगों में से 16 हजार 459 दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह 75.11 प्रतिशत है। किशनगढ में 2546 में से 2166, पुष्कर में 2854 में से 1835, अजमेर उत्तर में 2854 में से 2008, अजमेर दक्षिण में 2492 में से 1904, नसीराबाद में 3365 में से 2611, ब्यावर में 2271 में से 1358, मसूदा में 2911 में से 2461 तथा केकडी में 3318 में से 2116 दिव्यांगों ने अपने मत्ताधिकार का प्रयोग किया।

error: Content is protected !!