सन्त कवंरराम के जीवन पर सेमीनार उदयपुर में

भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से होगा आयोजन
14 दिसम्बर- राष्ट्रीय सिन्धी भाषा परिषद् की ओर से भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से आगामी 29 व 30 दिसम्बर को राज्य स्तरीय सेमीनार उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें लिटरेरी राइटिंग ऑन सन्त कवंरराम विषय पर अलग अलग सत्रों में उनकी भक्ति व जीवन की प्रेरणादायी गाथाओं पर वक्ताओं द्वारा जानकारी दी जायेगी जिसके प्रभारी परिषद के सदस्य मोहनलाल वाधवाणी होगें। अजमेर से बसों से कार्यकर्ता सम्मिलित होगें ऐसा निर्णय अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि संत कवंरराम के जीवन चित्रों की प्रदर्षनी भीलवाडा के श्री गुलाबराय मीरचंदाणी व सांस्कृतिक कार्यक्रम अजमेर के मषहूर कलाकार घनष्याम भगत की ओर से प्रस्तुत किया जायेगा।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि महानगर की कमेटी के साथ अजयनगर, वैषाली नगर, धोला भाटा, नाका मदार, कंचन नगर हरिभाउ उपाध्याय नगर ईकाई के कार्यकर्ता भी भाग लेगें जिसके लिये किषन केवलाणी, कमलेष षर्मा, भगवान पुरसवाणी, रमेष लख्याणी, नरेन्द्र बसराणी, मनीष ग्वालाणी, रमेष वलीरामाणी, के.जे.ज्ञानी, पुष्पा साधवाणी, रूकमणी वतवाणी महेष सावलाणी कैलाष लखवाणी को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि सेमीनार की तैयारी हेतु प्रदेष व संभाग के पदाधिकारियों की ओर से विभिन्न जिलों व ईकाईयों में बैठक पर विस्तृत चर्चा करते हुये सभी को परिवार सहित उपस्थित होने की अपील की जा रही है।

(महेष टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री
मो.9413691477

error: Content is protected !!