इंडियन ट्रायलब्लज़ेर प्रतिभागीयों से पंजीकरण फीस नहीं लेगा

जयपुर। राजस्थान की एक मात्र आईएसओ प्रमाणित संस्था इंडियन ट्रायलब्लज़ेर अपने आगामी जनवरी के मिस व मिसेज राजस्थान पसिफ़िक फ़ैशन शो में प्रतिभागीयों से पंजीकरण फीस नहीं लेगा।
संस्था के आयोजक डॉ. नीरज माथुर ने बताया कि इंडियन ट्राइलब्लज़ेर पिछले काफी समय से महिला सशक्तिकरण में कार्य करता आ रहा है अतः इस फेशन शो में किसी भी प्रतिभागी से कोई फीस नहीं ली जायेगी।
प्रतिभागी को शो में भाग लेने के लिए इंडियन ट्राइलब्लज़ेर वुमन अवार्ड की वेबसाइट पर जा कर केवल अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरना होगा।
संस्था की कंचन शर्मा व ज्योति शर्मा ने बताया इस कार्यक्रम में इवेंट पार्टनर मुबंई की युक्ति फिल्म प्रोडक्शन हैं।
युक्ति फिल्म प्रोडक्शन के निदेशक रामानुज ने बताया कि इस शो की प्रतिभागियों में से उन की आने वाली फिल्म के लिए सिलेक्शन किया जायेगा जो की फिल्म में रोल निभाएंगी।
नवीन कुमार ने बताया कार्यक्रम में एक अनोखा अवार्ड 11 पुरुषों के लिए भी रखा गया है किंतु उन का नॉमिनेशन पत्नियां अपने पतियों को नोमीनेट करेंगी ये ही नहीं स्टेज पर सम्मान भी पत्नी ही अपने पति का सम्मान करेगी साथ ही 21 महिलाओ का सम्मान भी किया जायेगा ।

डॉ. नीरज माथुर
आयोजक
इंडियन ट्राइलब्लज़ेर
फोन : 8448445582
मोबाइल:8696368200
Web. :www.indiantrailblazer.org

error: Content is protected !!