स्वेटर प्राप्त कर नन्ही बच्चियों के चेहरे खिल खिला उठे

दिनांक 15 दिसम्बर 2018 शनिवार राजकीय प्राथमिक विद्यालय खापरी मजरा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खापरी ग्राम पंचायत भवानी खेडा में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा आयोजित किया गया जिसमे दो विद्यालय 135 जरूरतमंद बच्चियों को निशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया
कार्यक्रम के अतेर्गत शाला प्रधान श्रीमती रुकमा चौहान व उच्च प्राथमिक विद्यालय शाला प्रधान श्री अभय सिंह चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए शाला प्रधान ने कहा कि ठण्ड के मौसम में स्वेटर मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसके लिए हम संस्था का हार्दिक आभार व्यक्त करते है
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार ठण्ड के मौसम में जरूरतमंद बच्चियों को स्वेटर वितरण हर साल किया जाता है जिससे इन बच्चियों को ठण्ड में विद्यालय पहुँचने में सहजता होगी। साथ ही बच्चियों में जागरूकता के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें नन्ही बच्चियों ने न सिर्फ जागरूकता बल्कि एक बेहतरीन कला का नमूना पेश किया कार्येक्रम में संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक व चंदू व मंजू का योगदान सहरानीय रहा
डॉ.एस.एन. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!