ट्रांसफार्मरों के खुले बक्सों को तत्काल करें दुरूस्त – भामू

अजमेर, 20 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू ने वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सड़क के किनारें एवं अन्य जगहों पर ट्रांसफार्मरों के बॉक्स खुले पड़े है उन्हें अगले माह तक वैल्डिंग कर शीघ्र दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक गुरूवार 20 दिसम्बर को अजमेर में पंचशील स्थित कॉरपोरेट कार्यालय सभागार में आयोजित निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि जहां भी रोड़ के सहारे एवं अन्य स्थानों पर ट्रांसफार्मरों के बॉक्स खुले पड़े है उन्हें माह जनवरी, 2019 तुरन्त दुरूस्त किया जाए इससे ट्रांसफार्मरों से होने वाली दुर्घटनाओं एवं संभावित विद्युत चोरी में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि लम्बित कृषि कनेक्शन जिनके मांग पत्रा जमा है उन्हें प्राथमिकता एवं समयबद्वता के साथ पूर्ण कर कृषकों को लाभान्वित करें, कृषि कनेक्शन समय पर होने से कृषक अपने खेतों में बुवाई समय पर कर सकें। साथ ही सौभाग्य योजना के अन्तर्गत अधूरे रहे कनेक्शनों को तुरन्त कर हर घर रोशन करने का कार्य समयबद्धता के साथ पूर्णं करें।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने वृत्त अधिकारियों से उनके अधीन क्षेत्रों में लम्बित औद्योगिक कनेक्शनों की जानकारी ली। जिन वृत्तों में औद्योगिक कनेक्शन जिनके मांग पत्रा नवम्बर, 2018 तक जमा है फिर भी उनके कनेक्शन नहीं किए गए है उन सभी वृत्तों के संभागीय मुख्य अभियंताओं एवं अधीक्षण अभियंताओं को समय पर कनेक्शन जारी नहीं करने के कारण आरोप पत्रा दिए जाए। साथ ही उनके अधीन वृत्तों के सभी फीड़रों की छीजत मार्च, 2019 तक हरसंभव 15 प्रतिशत तक लाने के निर्देश दिए।
उन्होंन सभी वृत्त अधिकारियों से डिस्कॉम में किए गए नवाचारों यथा सुरक्षा दीवार, राजस्व निर्धारण व वसूली, टी एण्ड डी लोसेज एवं एटी एण्ड सी लोसेज, लोस रिडक्शन प्रोग्राम, डीडीयूजीजेवाय, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत किए जा रहे बीपीएल एवं एपीएल कनेक्शन, घातक एवं अघातक दुर्घटना एवं राजस्व व्यय की प्रगति के बारे में वृत्तवार विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी उपखण्डों के सहायक/कनिष्ठ अभियंता/फीडर इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों के फीडरों की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे एवं फीडरों का समय-समय पर मेन्टेनेंस करने, खराब ट्रांसफार्मर एवं मीटरों को बदलने एवं विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे, तभी एलआरपी फोलोअप प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्याें के बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने सभी वृत्त अधिकारियों को अपने अधीन क्षेत्रों में फीड़रों पर होने वाली छीजत, विद्युत चोरी, बंद/खराब मीटर बदलने, शत-प्रतिशत वसूली की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। सभी उपखण्ड अधिकारी योजना बनाकर उनके अधीन फीड़रों पर सिंगल फेज के जो मीटर छः माह से अधिक बंद/खराब पड़े है उन्हें शीघ्र बदलें एवं कृषि कनेक्शन जिनके मीटर बंद/खराब है जिसके कारण बिलिंग फ्लैट रेट से की जा रही है इससे निगम को वास्तविक उपभोग की राजस्व प्राप्ति नहीं होती है जिससे निगम को सब्सिडी नहीं मिलती है।
तीन अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित
निगम में बेहतर कार्य करने एवं विद्युत छीजत में कमी लाने, राजस्व में बढ़ोतरी, विद्युत चोरी में कमी लाने एवं अच्छे परिणाम के लिए प्रत्येक माह में ली जा रही वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में तीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। इस माह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें हेमराज वर्मा सहायक अभियंता नेच्छवा सीकर, भूपेन्द्र सिंह भाटी कनिष्ठ अभियंता (पवस) रेलमगरा-राजसमंद एवं हरीश जाट फीड़र इंचार्ज खाटूश्यामजी सीकर शामिल थे।
इस मौके पर एस. एम. माथुर निदेशक (वित्त), निदेशक (तकनीकी) के. पी. वर्मा, संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन)एम. बी. पालीवाल, जे एस मांजू(झुंझुनूं जोन), एन एस सहवाल(उदयपुर जोन), मुख्य अभियंता वी. एस. भाटी (प्रोजेक्ट), अति. मुख्य अभियंता एस एस मीणा, एन. एस. निर्वाण (एमएम), सीपी गांधी (आईटी), अति. पुलिस अधीक्षक(सतर्कता) मुकेश सांखला, मुख्य लेखा नियंत्राक एम. के. गोयल, मुख्य लेखाधिकारी एम. के. जैन (ईटीबी), कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, टी ए टू एमडी मुकेश बाल्दी सहित अन्य तीनों संभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
—000—
अजमेर डिस्कॉम में मिली 19 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति
अजमेर, 20 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के 19 आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम में नियुक्त किए गए ट्रेनी में 5 को वाणिज्य सहायक द्वितीय के पद पर, 4 को सहायक द्वितीय के पद पर तथा 10 को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। निगम के सचिव (प्रशासन) ने बताया कि वाणिज्य सहायक द्वितीय को रेमुनरेशन के रूप 14,600 रूपए, सहायक द्वितीय तथा चपरासी को 12,600 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।
—000—
डिस्कॉम के हाथीभाटा कार्यालय मंे वाणिज्यिक सहायकों का दस्तावेज सत्यापन:ः द्वितीय दिवस
अजमेर 20 दिसम्बर 2018। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के हाथीभाटा कार्यालय में प्रबन्ध निदेशक महोदय बी. एम. भामू के निर्देशानुसार टंकण परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कुल 1088 वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय को 544 रिक्त पदों के लिए दिनांक 19 से 21 दिसम्बर 2018 (तीन दिवस) तक दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। 20 दिसम्बर 2018 को द्वितीय दिवस 362 अभ्यार्थियों का डिस्कॉम द्वारा बनाई गई कमेटियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन किया गया।

error: Content is protected !!