काँग्रेस वादों पर खरी उतरी अब मोदीजी की बारी

विनीत जैन
जिस तरह काँग्रेस ने किसानों से वादा किया था दस दिनों में कर्ज माफ करने का उसे दस दिन के अंदर अंदर पूरा किया है
बहुत ही अच्छी बात है कि किसी राजनैतिक दल ने चुनाव से पहले किया वादा इतनी जल्दी पूरा किया है
अब ये अलग विषय है कि कर्ज माफी होनी चाहिए या नही उस पर फिर कभी लिखूंगा , परंतु जनता मोदीजी से सिर्फ इसीलिए नाराज है क्योंकि उन्होंने जनता से वादे तो बहुत बड़े बड़े कर दिए परंतु पूरा कोई नही किया न तो काला धन देश मे आया जिसको 100 दिन में लाने की बात थी धन आना तो छोड़ो आज तक काले धन वालो के नाम तक उजागर नही हो पाए

दूसरा वादा धारा 370 , तीसरा वादा समान नागरिक संहिता , चौथा वादा कश्मीर में पंडितो को वापस भेजना , पांचवा राम मंदिर निर्माण ,छठा अच्छे दिन आएंगे, कब आएंगे पता नही ओर भी बहुत लंबी लिस्ट है इन वादों को ओर आपकी बातों को सुनकर जो लोग हमेशा काँग्रेस को वोट देते थे उन्होंने भी आपको वोट दिया , आज वापस आपको वोट देने को तैयार है परंतु वादे पूरे करने पड़ेंगे या फिर ऐसे कदम उठाने होंगे जिनसे जनता को विश्वास हो कि उससे किये गए वादे पूरे होने वाले है , वरना काँग्रेस को पूरा मौका है ये कहने का की हम सिर्फ वादा नही करते पूरा भी करते है

में मोदीजी का विरोधी नही हु परंतु सिर्फ इतना अहसास कराना चाहता हु की लोकतंत्र में जनता को अपने नेता द्वारा किये हुए वादे पूरे करने की चाहत होती है और आज के सोशल मीडिया के जमाने मे तो ये और जरूरी हो जाता है जहाँ कभी भी मुद्दे को दफन नही किया जा सकता वो कहीं न कही से जिंदा हो ही जाते है

मोदीजी में ही नही देश की जनता भी ये चाहती है कि आप ओर कई वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री रहो परंतु जनता को दिए वादों को तो पूरा करो आपने पूरा बहुमत मांगा था जनता ने दिया उसके बाद भी यदि आप अपने वादे पूरे नही करते ओर जनता दूसरे विकल्प को चुन लेती है तो इसमें कही न कही आपका भी दोष है इसे स्वीकारिये ,अभी भी समय है अपने वादे पूरे कीजिये और दोबारा देश के सिरमौर बनिये,जनता बहुत भोली है यदि अभी भी आपने अपने वादों को पूरा करने में प्रतिबद्धता जताई और उनमें से कुछ को भी पूरा कर दिया तो भी जनता आपको वापस उससे भी ज्यादा सीटें दे सकती है वरना अटल जी को जिस जनता ने दूसरा मौका नही दिया वो आपको दूसरा मौका देगी विचारणीय है

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर
9414004298
8107474391

error: Content is protected !!