‘झूलेलाल प्रीमियर लीग(J.P.L.) – 2018’ टी-20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

अजमेर शहर में पहली बार जय माता दी (JMD) ग्रुप की ओर से ‘झूलेलाल प्रीमियर लीग(J.P.L.) – 2018’ टी-20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह पहली बार है कि इस तरह की कोई खेल कूद प्रतियोगिता सिंधी युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम के प्रति युवाओं में और आम शहरवासियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। सिंधी युवाओं को खेल कूद में आगे बढ़ाने एवं उनमे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता की जा रही है।
प्रतियोगिता का विवरण:
इस प्रतियोगिता में दिनांक 25 दिसंबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक लगातार नॉक आउट मैच खेले जायेंगे, जिसका ड्रा आज निकल लिया गया है तथा सभी टीमों को उनकी प्रतियोगी टीमों का परिचय दे दिया गया है। उक्त मैच प्रतिदिन दो सत्रों क्रमशः सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तथा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, में खेला जायेगा। हर मैच के अंत में एक ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार रखा गया है। इस प्रतियोगिता सभी मैच लोको मैदान, रेलवे बिसिट, मार्टिंडल ब्रिज के नीचे पर होंगे।
भाग लेने वाली टीमों का परिचय
प्रतियोगिता में कुल मिलकर 16 टीमों का पंजीयन किया गया है। इसमें अजमेर शहर के विभिन्न इलाकों यथा झूला मोहल्ला, अजय नगर, ठठेरा चौक, पंचशील नगर, वैशाली नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर तथा आशागंज आदि की टीमें भाग ले रही हैं।

उद्घाटन एवं समापन समारोह
इस प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह दिनांक 25 दिसंबर 2018 को लोको मैदान में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 02 जनवरी 2019 को फाइनल मैच के साथ ही प्रतियोगिता का औपचारिक समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होगा।
उक्त दोनों ही भव्य समारोह में माननीय विधायक महोदय श्री वासुदेव जी देवनानी के अलावा समाज के अनेक गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
पुरस्कारों का विवरण
प्रतियोगिता में विभिन्न पुरस्कार रखे गए हैं, जिनमें नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मैन ऑफ़ द मैच, मैन ऑफ़ द सीरीज़ आदि प्रमुख हैं। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता टीम को विनर्स ट्रॉफी के साथ साथ ग्यारह हज़ार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। द्वितीय विजेता टीम को ट्रॉफी व पांच हज़ार रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ को ट्रॉफी व पच्चीस सौ रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतिदिन हर मैच में खिलाडी को एक ‘मैन ऑफ़ द मैच’ की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न गिफ्ट वाऊचर्स हर मैच के अंत में प्रायोजकों की सहायता से दिए जायेंगे।
प्रतियोगिता के विशेष आकर्षण
इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से सिंधी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। हर मैच की कमेंट्री सिंधी भाषा में की जाएगी। सिंधी संगीत, ढोल-शहनाई इत्यादि का वादन कार्यक्रम के विभिन्न अवसरों पर किया जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता के प्रति युवाओं का भारी उत्साह देखा जा रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों के युवा अपनी-अपनी टीम बनाकर प्रतियोगिता में शामिल होने की तैयारी में लगे हुए हैं। प्रैक्टिस मैच शुरू हो चुके हैं तथा ऊर्जा से भरपूर युवा मैदानों में अपना प्रदर्शन सुधार की कोशिशें कर रहे हैं।
आज की पत्रकार-वार्ता में कार्यक्रम के आयोजकों मनोज झामनानी, राजू मुर्जवानी के साथ-साथ नितेश खेमचंदानी, विनोद बेहरानी, हितेश मंगलानी, श्याम लालवानी, सैम खेलदासानी महेश लालवानी, नरेश चंदनानी, मोहन मूलचंदानी, विमल मंगतानी, सतीश कलवानी, तथा सभी टीमों के कप्तान व खिलाडी मौजूद रहे। आज के कार्यक्रम में सिंधी युवा संघ, अजमेर (SYSA) संस्था का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

जय माता दी ग्रुप, झूला मोहल्ला, अजमेर
मनोज झामनानी (9828755829)
राजू मूर्जवानी (9602727038)

error: Content is protected !!